FMDA द्वारा पिछले कई दिनों से अनखीर-सूरजकुंड रोड पर करोड़ो की लागत लगा कर सड़के बनाई जा रही है। वो सड़के बनने से पहले ही उखड़ने लगी है। अनंगपुर चौक पर जगह जगह गड्ढे देखने को मिलेंगे। इन गड्ढो को कुछ ठेकेदारों ने पेचवर्क करने के बाद अपनी लापवाही छुपाई है। अब FMDA के कामो में लोगो ने गड़बड़ी की आशंका जतानी शुरू कर दी है।
यह सड़क आखिर चौक से शुरू हो कर सूरजकुंड गोलचक्कर तक जाती है। जगह जगह से यह करीब 12 किलोमीटर तक टूट चुकी थी। डब्बे हुए छोटे छोटे पत्थर सड़क के ऊपर आने लगे थे। इससे वाहन चालकों को काफी समस्या का सामना करना पद रहा था। यह सड़क को इसका सिग्नल फ्री होना भी खास बनता है। और साथ ही इस सड़क से कुछ किलोमीटर दुरी पर ही दिल्ली है। यहाँ से दिल्ली की सीमा पर पहुंचने में मुश्किल से 15 से 20 मिनट लगते है।
फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण की ओर से मुख्यमंत्री घोषणा के तहत इस सड़क का निर्माण किया जा रहा है। वैसे तो इस सड़क को फरवरी तक बना कर पूरा करने की बात कही थी लेकिन उस दौरान अधिकारियों ने ठंड अधिक होने की बात कह कर काम रोक दिया था।जो सड़क मात्र 3 माह में बन कर पूरी होनी थी उसका चार माह बाद भी निर्माण पूरा नहीं हो सका है। इस कार्य में अभी तक केवल एक सड़क बानी है लेकिन वो भी जल्दी उखाड़ने लगी है।
ग्रीन फील्ड कॉलोनी आरडब्ल्यूए के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना बिंदे का कहना था कि कई सालो से सीवर ओवरफ्लो की समस्या आनंगपुर चौक पर बानी हुई है। जिससे ओवरफ्लो होने सेसीवर का गंदा पानी सड़क पर से होकर के अंदर गलियों में जा रहा है। चारो तरफ बदबू का माहौल बना रहता है। जबकि जो पाइप सेवेर डालने के लिए आए थे वो ऐसे ही सड़को पर पड़े हुए है। इसके लिए स्थानीय विधायक भी कई बार निगम अधिकारियों को आदेश दे चुकी हैं। इसके बावजूद लाइन नहीं डाली गई। एफएमडीए ठेकेदार ने बिना लाइन डालने ही सीमेंटेड सड़क बना दी। जिससे यह सड़क जल्द टूट सकती है।
एफएमडीए प्रवक्ता, नेहा ने जानकी देते हुए कहा कि सड़क निर्माण कार्य देख रहे ठेकेदार को कार्यालय बुलाया गया है। उनसे इस संबंध में जानकारी ली जाएगी। जांच कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।