सेक्टर-21 डी में रविवार रात आयोजित एक शादी समारोह के दौरान दो पक्षों में बारात चढ़त के दौरान डीजे पर नाचने को लेकर बहस हो गई । दोनों गुटों में जमकर ईंट पत्थर और बीयर की बोतलें चलीं। जिसके चलते लगभग दोनों गुटों के एक दर्जन बाराती घायल हो गए। झगड़े में घायल सुभाष के सिर में काफी गंभीर चोट आई हैं, जिसे इलाज के लिए फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल सुभाष ने बताया कि बारात बल्लभगढ़ के ऊंचा गांव से चलकर फरीदाबाद के सेक्टर 21 में आर्य समाज मंदिर में आई थी। आर्य समाज मंदिर से कुछ पहले ही दूल्हे जितेंद्र की बारात की चढ़त हो रही थी। तभी डीजे पर नाचने के दौरान हुई धक्का-मुक्की में दो गुटों में झगड़ा शुरू हो गया। इस झगड़े में सुभाष ने बीच-बचाव कराने का प्रयास किया तो उन पर भी ईंट-पत्थर और बीयर की बोतलों से हमला कर दिया।
जिसके चलते उन्हें काफी गंभीर चोट आई हैं। सुभाष ने बताया कि इस झगड़े में दोनों पक्षों की तरफ से कुल मिलाकर लगभग एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। घायलों में सुभाष, हिम्मत, लाला राम और केवल को काफी गंभीर चोट आई हैं।
फिलहाल उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, बाकी को इलाज के बाद बीके अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। सेक्टर-21 चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश ने बताया कि बारात की चढ़त के दौरान बाराती आपस में झगड़ गए थे, जिसके चलते कुछ बारातियों को चोटें आई हैं। आज दोनों पक्षों को चौकी में बुलाया गया था, जिन्होंने अभी शिकायत नहीं दी है। फिलहाल समझौते के लिए उन्होंने अभी समय मांगा है। यदि शिकायत मिलती है तोउचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।