Wednesday, September 11, 2024
31.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAFaridabadबारात में चले जमकर ईंट-पत्थर, कई घायल

बारात में चले जमकर ईंट-पत्थर, कई घायल

Google News
Google News

- Advertisement -

सेक्टर-21 डी में रविवार रात आयोजित एक शादी समारोह के दौरान दो पक्षों में बारात चढ़त के दौरान डीजे पर नाचने को लेकर बहस हो गई । दोनों गुटों में जमकर ईंट पत्थर और बीयर की बोतलें चलीं। जिसके चलते लगभग दोनों गुटों के एक दर्जन बाराती घायल हो गए। झगड़े में घायल सुभाष के सिर में काफी गंभीर चोट आई हैं, जिसे इलाज के लिए फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायल सुभाष ने बताया कि बारात बल्लभगढ़ के ऊंचा गांव से चलकर फरीदाबाद के सेक्टर 21 में आर्य समाज मंदिर में आई थी। आर्य समाज मंदिर से कुछ पहले ही दूल्हे जितेंद्र की बारात की चढ़त हो रही थी। तभी डीजे पर नाचने के दौरान हुई धक्का-मुक्की में दो गुटों में झगड़ा शुरू हो गया। इस झगड़े में सुभाष ने बीच-बचाव कराने का प्रयास किया तो उन पर भी ईंट-पत्थर और बीयर की बोतलों से हमला कर दिया।

जिसके चलते उन्हें काफी गंभीर चोट आई हैं। सुभाष ने बताया कि इस झगड़े में दोनों पक्षों की तरफ से कुल मिलाकर लगभग एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। घायलों में सुभाष, हिम्मत, लाला राम और केवल को काफी गंभीर चोट आई हैं।

फिलहाल उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, बाकी को इलाज के बाद बीके अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। सेक्टर-21 चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश ने बताया कि बारात की चढ़त के दौरान बाराती आपस में झगड़ गए थे, जिसके चलते कुछ बारातियों को चोटें आई हैं। आज दोनों पक्षों को चौकी में बुलाया गया था, जिन्होंने अभी शिकायत नहीं दी है। फिलहाल समझौते के लिए उन्होंने अभी समय मांगा है। यदि शिकायत मिलती है तोउचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

America Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने कहा, पिछले 10 वर्षों में लोकतंत्र को गंभीर नुकसान पहुंचा

राहुल गांधी(America Rahul Gandhi: ) ने मंगलवार को ‘नेशनल प्रेस क्लब’ में संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत में...

JJP-ASP: जजपा-असपा गठबंधन की तीसरी सूची जारी

जननायक जनता पार्टी (जजपा) और आजाद समाज पार्टी (असपा) गठबंधन (JJP-ASP: ) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तीसरी सूची में 18 उम्मीदवारों...

Jammu-Kashmir: जम्मू सीमा पर गोलीबारी में बीएसएफ जवान घायल

पाकिस्तानी सैनिकों ने मंगलवार देर रात जम्मू(Jammu-Kashmir: ) सीमा पर स्थित भारतीय चौकियों पर बिना उकसावे के गोलीबारी करते हुए संघर्ष विराम का उल्लंघन...

Recent Comments