देश रोजाना ब्यूरो, फरीदाबाद
15 दिसम्बर 2023 का दिन इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल के लिए बहुत खास रहा। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जे. पी. नागर, लखन सिंघला, धर्मवीर खटाना और बीजेपी नेता ठाकुर शैलेन्द्र सिंह के स्वागत के साथ हुआ। तत्पश्चात विश्वविख्यात जादूगर सी. पी. यादव ने जादू का खेल दिखाया। यादव ने जादू से सभी को हैरत में डाल दिया। इसके बाद फेस्टिवल में आई फिल्मों का प्रदर्शन जारी रहा। जोकि इस प्रकार है :- “दि शर्ट” , “कर्म भूमि कुरुक्षेत्र”, शॉर्ट फिल्म ” लेफ्ट – आउट ” जो सिर्फ एक दिन में तैयार की गई, जो प्रेरित करती है, ऐसे छात्रों को जो भीड़ में अकेला महसूस करते है। एनीमेशन फिल्म “पेशेंस”, जिसके निर्माता-निर्देशक हैं बिहार से आए रोशन हैं। रोशन ने बताया कि उन्हें एक सड़क दुर्घटना को देखने के बाद यह फिल्म बनाने का मन बना।
इसके अलावा अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला पर आधरित एनीमेशन फ़िल्म “अंतरिक्ष के लिए बनी हूं मैं” का भी मंचन किया गया जो महिलाओं को किसी भी क्षेत्र में सफल होने की प्रेरणा देती है। इंग्लैंड से आई भारतीय निर्माता-निर्देशक द्वारा निर्मित फिल्म “फोरिजन” भी प्रदर्शित की गई। सिर्फ इतना ही नहीं फ़िल्म निर्माण से सम्बंधित एक कार्यशाला भी आयोजित की गई, जिसे एनएफडीसी की क्रिएटिव ब्रांड डिज़ाइनर दीपा मिश्रा ने संबोधित किया। दीपा जो जेसीबोस यूनिवर्सिटी की ही पूर्व छात्रा हैं, ने फिल्म निर्माण के हर पहलू पर जानकारी सांझा की। जो फिल्म निर्माण के क्षेत्र में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र – छात्रों के लिए बहुत उपयोगी रहने वाली है। इस अवसर पर चंदन मेहता (निर्देशक), मुकेश गंभीर, संजय चतुर्वेदी (पीआरओ इन्डोगमा फिल्म फेस्टिवल) राजेश रॉय, मिठु दास (गुरुग्राम विश्वविद्यालय), आरको दे (YMCA), आदित्य कुमार, गजराज नागर, ओम आनंद, चिराग गोयल और राजीव रंजन मुख्य तौर पर उपस्थित थे।
वहीं आज इंडोगमा फिल्म महोत्सव का 4 चौथा दिन था। आज महोत्सव की शुरुआत नशीब सिंह निर्मित व जगत जून निर्देशित “वंस अपॉन ए टाइम इन लाहौर” के साथ हुआ। 1947 के दंगों दो हिन्दू मुस्लिम दोस्तों का दर्द बहुत ही भावुकता से दर्शाया है। इस फिल्म के डायरेक्टर जगत जून भी इस दौरान उपस्थित रहे और उन्होंने फिल्म से जुड़े पहलुओं पर चर्चा की। इसके अलावा इंग्लिस मूवी “the relapse” (नरेन नायक), ” नेस्ट” (उन्नत काले निर्देशित), “थेंक्स मॉम” (मानिक तलवार) फिल्में दिखाई गई। चंदन मेहता जी की अगुआई में डायरेक्टर माइक बेरी जी का स्वागत फूल माला के साथ ऐस.के. सचदेवा जी ने किया। बेरी जी ने अपने अनुभव दर्शको के साथ सांझा किए। मुकेश गम्भीर जी ने प्रेरणादायक वचनों से सभी को प्रेरित किया, और मां भवानी जी का सम्मान किया। मां भवानी किन्नर अखाड़े की प्रमुख है, उन्होंने बताया कि एक किन्नर को इस समाज मे तिरस्कार सहना पड़ता है, और इसी विषय पर उपस्थित महानुभावों के साथ सकारात्मक बहस भी की।