Friday, March 28, 2025
33.8 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAFaridabadविद्यार्थियों को दिए आयरन फोलिक एसिड सप्लीमेंट

विद्यार्थियों को दिए आयरन फोलिक एसिड सप्लीमेंट

Google News
Google News

- Advertisement -

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा फरीदाबाद में शिक्षा विभाग के आदेशानुसार विद्यालय की जूनियर रेड क्रॉस और सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड ने प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा की अध्यक्षता में आयरन फोलिक एसिड आईएफए की टैबलेट्स के रूप साप्ताहिक डोज के रूप में दिए गए। मनचंदा ने कहा कि यह एनीमिया को दूर करने का एक प्रभावी तरीका है। चिकित्सकों के अनुसार भेजन में लौह तत्वकम लेने व किसी कारण भेजन में लोहे के अवशोषण में बाधा होने से एनीमिया होता है। इसके अतिरिक्त चोट, सर्जरी के दौरान खून की कमी और मलेरिया में हीमोग्लोबिन के टूटने से एनीमिया हो सकता है। स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के आदेशानुसार आयरन टैबलेट्स बच्चों को प्रत्येक सप्ताह खिलाई जाती है।

मनचन्दा ने कहा कि एनीमिया होने से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विस्तार रुक जाता है। इस कारण बच्चों को आयरन फोलिक एसिड टैबलेट्स खिलाई जानी आवश्यक हैं। इससे विभिन्न प्रकार के इन्फेक्शन के कारण होने वाली बीमारियों का उपचार भी हो जाता है। विद्यालय की सभी छात्राओं और छात्रों को ये टैबलेट्स खिलाई गई। उन्होंने बताया कि अध्यापकों अजय गर्ग, राजेश भाटी एवम सभी टीचर्स ने विद्यालय के सभी छात्रों को साप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड सप्लीमेंट प्रदान किए गए। विद्यालय प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने सभी स्टाफ सदस्यों का विशेष रूप से सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments