नूंह/पुन्हाना। पुन्हाना उपमंडल के थाना बिछौर के अंतर्गत गांव नीमका में पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। बिछौर पुलिस ने 14 नामजद और 10 अन्य आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और हत्या का प्रयास करने सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने आरिफ नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य आरोपी फरार है।
जानकारी के अनुसार बिछौर पुलिस को सूचना मिली की नीमका गांव में भवन सामग्री केशर आदि के ओवरलोड ट्रेक्टर-ट्रोला जा रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ओवरलोड दो ट्रेक्टर-ट्रोला को अपने कब्जे में ले लिया लेकिन तभी एक कार में भर कर आए आरोपियों ने पुलिस पर फाईरिंग और हमला करके उनको पुलिस से छुड़ा लिया। इस दौरान जहां चार पुलिसकर्मी घायल हो गए वहीं आरोपी अपने साथ एक ट्रेक्टर साथ ले गए जबकि ओवरलोड भरे ट्रोला को मौके पर छोड़ गए। आरोपियों के हमले से चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। जिनका पुनहना की सराकरी अस्पताल में उपचार कराया गया।
जब आरोपी पुलिस से ट्रेक्टर और ट्रोला छुड़ा ले गऐ तो उसके बाद पुन्हाना, सहित अन्य थानों की पुलिस के साथ के डीएसपी सुरेंद्र सिंह की अगुवाई में भारी पुलिस बल के साथ आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक ट्रैक्टर, दो ट्राली और वारदात में शामिल की गई कार को बरामद कर दिया गया। पुन्हाना के डीएसपी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि गांव नीमका निवासी 14 नामजद सहित 10 अन्य आरोपियों के खिलाफ धारा 148, 149, 332, 353, 307, 379 बी, और 120 बी के तहत बिछौर थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। जबकि एक आरोपी आरिफ को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। डीएसपी का कहना है कि जल्द अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।