कुरुक्षेत्र। किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एडवोकेट मधुसूदन बवेजा ने कहा कि दिल्ली कूच कर रहे किसानों की समस्याओं का सरकार हल करना नही चाहती है। सरकार कई बार किसान नेताओं के साथ बातचीत कर चुकी है, मीटिंग्स तो एक आडम्बर है। सरकार की न तो नियत साफ है और न ही नियती साफ है। भाजपा सरकार प्रदेश और देश का माहौल खराब कर रही है। सरकार इमरजेंसी वाला माहौल पैदा कर रही है। पिछले 11 दिनों से प्रदेश के सात जिलों में इंटरनेट बंद है। बंद नेट के कारण कामकाज ठप हो रहे है।
यह भी पढ़े: गुरू रविदास जयंती के उपलक्ष में प्रतिदिन निकाली जा रही प्रभातफेरी
इंटरनेट बंद
इंटरनेट बंद होने के चलते छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है तो दुकानदारों की दुकानदारी भी इससे प्रभावित हो रही है। गूगल पेय, फोन पेस सहित ग्राहक दुकानों से सामान खरीद के बाद अधिकांश इंटरनेट के माध्यम से पेमेंट करता है। ऐसे ही परीक्षाएं शुरू होने से गूगल के माध्यम से छात्र एग्जाम की तैयारी करते है। बवेजा ने कहा कि इंटरनेट बंद करने से समस्या का हल नही निकलता है। इंटनेट बंद होने से आमजन की परेशानी बढ़ गई है। वही आंदोलन के चलते जगह-जगह रास्ते सील कर दिए गए है जिससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही है।
खबरों के लिए जुड़े रहे : https://deshrojana.com