देश रोज़ाना: अब उन युवाओ के लिए सुनहरा मौका आ गया है। जो सरकारी नौकरी खोज रहे थे।केंद्रीय भंडारण निगम के द्वारा ऑफिसर पद पर भर्ती निकाली गई है। जिनमे कई पद नियुक्त किये जायंगे। बता दें यह भर्तियां 153 पदों पर निकाली गई है। जिनमें जूनियर टेक्निकल, असिस्टेंट और इंजीनियर समेत कई पद है। इन भर्तियों के आवेदन 24 सितंबर तक किये जा सकते है।
उमीदवारो के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.cewacor.nic.in निकाली गई है। जिसपर युवा अपना आवेदन कर सकता है। इसमें रिटर्न टेस्ट के साथ साथ इंटरव्यू के आधार पर नौकरियां नियुक्त की जायंगी। जिसके बाद हकदार युवा को उसका पद दिया जायेगा। इन पदों की नौकरी में अच्छा सैलरी पैकेज दिया जायेगा।
योग्यता के आधार पर भरे फॉर्म
इन भर्तीयों के आवेदन करने वाले युवाओं के लिए आयु सीमा तय की गयी है। किसी भी उम्मीदवार की उम्र 18 कम ना हो और ना 30 से ज्यादा। केवल वह ही उम्मीदवार आवेदन करे। जिनकी आयु निश्चित हो।
यह नौकरियां सभी शहरों के लिए निकाली गई है। जो भी उमीदवार इच्छुक है। वह अप्लाई कर सकता है।