हरियाणा में 1 और 2 जुलाई को होने वाली ग्रुप-C की परीक्षा टल गई है। इसकी वजह का खुलासा करते हुए हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने दावा किया है कि कैंडिडेट्स की अधूरी क्वालिफिकेशन के चलते परीक्षा टली है। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि फॉर्म भरने के दौरान हुई कमियों को दूर करने के लिए आयोग की ओर से समय दिया गया है। एग्जाम की नई तारीखों का ऐलान 15 जुलाई के बाद कर दिया जाएगा।
पहले होगा CET का परीक्षा परिणाम जारी
चेयरमैन भोपाल सिंह ने बताया कि एचएसएससी की ओर से पहले CET का परीक्षा परिणाम सार्वजनिक रूप से जारी नहीं किया गया था। अब हम पहले इस परिणाम को सार्वजनिक करेंगे जिससे कि सभी लोग इस परिणाम को देख सकें और बाद में इस पर किसी भी प्रकार के सवाल न उठाएं जाएं। इससे भर्ती की प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी। इसके अलावा उन्होंने अभ्यर्थियों को भी परीक्षा टलने की वजह से परेशान न होने को कहा। जुलाई में ही परीक्षा की तारीख तय कर दी जाएगी इसलिए वे अपनी तैयारी जारी रखें।
होंगी 60 हज़ार भर्तियां
भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि CET के माध्यम से परीक्षा के लिए अब हम कुल पदों के चार गुना ज़्यादा बच्चों को बुलाएंगे। जिससे कि लाखों बच्चों की परीक्षा नहीं लेनी पड़ेगी। इस कदम के माध्यम से हम भर्ती प्रक्रियाओं को जल्द पूरा कर पाएंगे।
HC में जाने से भर्ती में देरी
इसके अलावा आयोग के चेयरमैन ने कहा की हमारी ओर से ऐसी व्यवस्था की गई है कि अब पेपर लीक होने का कोई सवाल ही नहीं उठता। साथ ही उन्होने कहा कि हम भर्ती प्रक्रिया को इस तरह आगे बढ़ा रहे हैं जिससे की परीक्षा में पारदर्शिता बनी रहे। क्योंकि कई बार लोग कुछ बातों को मुद्दा बनाकर हाई कोर्ट तक पहुंच जाते हैं। जिससे भर्ती प्रक्रिया में देरी हो जाती है। हालांकि हम उन्हें नहीं रोक सकते,लेकिन इस बार हमारी तरफ से ऐसी तैयारी की जा रही है कि किसी को भी कोर्ट जाने का मौका न मिल पाए।