रोहतक। हरियाणा के जींद में रोहतक रोड़ पर हुआ ददर्नाक सड़क हादसा। गांव शादीपुर के पास एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने पीजीआई चंडीगढ़ से मरीज को छोड़कर आ रही एक एम्बुलेंस को टक्कर मार दी। जिसमें एम्बुलेंस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद मृतक के शव को जींद के एक नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
तेज़ रफ़्तार से आ रहा था ट्रक
जानकारी के मुताबिक, रोहतक के कनेली गांव का रहने वाला वीरेंद्र पीजीआई में एम्बुलेंस चालक के रूप में काम करता था। बुधवार रात वह रोहतक से पीजीआई चंडीगढ़ से एक मरीज को छोड़कर वापस आ रहा था। रोहतक बाईपास रोड पर जुलाना के पास निर्माणाधीन हाईवे रास्ता वन वे किया गया था। उसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रक ने एम्बुलेंस को सीधी टक्कर मार दी। जिसमें एंबुलेंस ड्राइवर विरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे जींद के सिविल अस्पताल लाया गया यहां चिकित्स्कों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज
वीरेंद्र के भाई नरेंद्र ने बताया कि वीरेंद्र 2011 से पीजीआई में एम्बुलेंस चालक के रूप में कार्यरत था। जुलाना थाना में नरेंद्र ने पुलिस को शिकायत दे दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।