देश रोजाना, फरीदाबाद
सोमवार को जिले के अतिथि अध्यापक सेंट्रल पार्क सैक्टर-15 में एकत्रित होकर पैदल मार्च करते हुए भाजपा के जिला कार्यालय अटल केन्द्र पर पहुंचे और जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा को अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन के साथ तत्कालीन प्रदेशाध्यक्ष रामबिलास शर्मा के द्वारा लिखित में दिए पत्र को भी सौंपा गया।
राजकीय अतिथि अध्यापक मंच फरीदाबाद के जिला प्रधान रघु वत्स ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने 2014 के अपने घोषणा-पत्र में अतिथि अध्यापकों को नियमित करने का वायदा किया था। जोकि इस सरकार के दोनों कार्यकाल बीतने को हैं, लेकिन वायदा अभी तक अधूरा है। जिसके विरोध में प्रदेशभर के अतिथि अध्यापकों ने 09 सितम्बर से सीएम सिटी करनाल में क्रमिक अनशन चलाया हुआ है, जोकि अतिथि अध्यापकों के नियमित होने तक जारी रहेगा।
गांधी जयन्ती पर अतिथि अध्यापकों ने रास्ते में सफाई अभियान चलाकर लोगों को अतिथि अध्यापकों के साथ पिछ्ले 18 वर्षों से सरकारों द्वारा किए जा रहे शोषण के बारे में बताया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने ज्ञापन लेते हुए अतिथि अध्यापकों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगो को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा। अतिथि अध्यापकों के समाधान के लिए सरकार प्रयासरत है। जिसका जल्द स्थाई समाधान निकाला जाएगा। इस अवसर पर जिले के अतिथि अध्यापक ललित शर्मा, ऋतुराज, सुन्दर भड़ाना, वीरेन्द्र कुमार, ओमपाल शास्त्री, सिंह राज, कमल, सन्त सिंह, ऋषिपाल, धरम देशवाल, मनोज शास्त्री, सैलेन्द्र मिश्रा, राज कुमार, लोकेश, रवि मोहन, अनील कुमार, युद्धवीर, अमरजीत, रविन्दर, अशोक, प्रवीण कुमारी, अरविन्द कुमारी, गीता, सरोज बेदी, अरूणा, ममता, सीमा इत्यादि अतिथि अध्यापक विशेष रूप से उपस्थित रहे।