Tuesday, December 3, 2024
13.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAGurugramझूठ की दुकान है कांग्रेस - धनखड़

झूठ की दुकान है कांग्रेस – धनखड़

Google News
Google News

- Advertisement -

प्रवेश चौहान, देश रोजाना

गुरुग्राम। भारी बरसात के बावजूद रविवार को बादशाहपुर विधानसभा के पन्ना प्रमुख सम्मेलन में पहुंचे पन्ना प्रमुखों की भारी संख्या में भीड़ देखकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ गदगद नजर आए। जोश से लबरेज धनखड़ ने कहा कि पन्ना प्रमुखों के इसी जोश के दम पर 2024 में भाजपा एतिहासिक जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा पन्ना प्रमुखों की यह सेना 2024 का चुनावी रण जीताने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि भारी बारिश में भी कालका ,कलायत,बल्लभगढ़ और यहां बादशाहपुर में पन्ना प्रमुख पूरे उत्साह के साथ डटे रहे। कार्यकर्ताओं की यह जोश और उत्साह ही भाजपा की असली ताकत है। भाजपा के बादशाहपुर पन्ना प्रमुख सम्मेलन में ओमप्रकाश धनखड़ ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया और कांग्रेस को झूठ की दुकान बताया। सम्मेलन के आयोजक एवं प्रदेश सचिव मनीष यादव ने भी पन्ना प्रमुखों के गठन और आगे की योजनाओं के बारे में यहां चर्चा की। प्रदेश अध्यक्ष ने मनीष यादव के कार्य की सराहना की और उनकी पीठ थपथपाई।

धनखड़ ने सभी कार्यकर्ताओं से 2024 में केंद्र और प्रदेश में भाजपा सरकार को पुनः स्थापित करने के लिए संकल्प लेने का आह्वान करते हुए कहा कि नौ सालों में प्रधानमंत्री मोदी ने एतिहासिक कार्य किए हैं, इसलिए देश की तरक्की के लिए नरेंद्र मोदी को 2024 में भी प्रधानमंत्री बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को जी जान से काम करना है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की रीति और नीति में देश का हित पहले और पार्टी का हित बाद में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की तस्वीर बदली है। हर घर नल से जल, उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को मकान जैसी अनेकों मूलभूत सुविधाएं देकर गरीब लोगों का जीवन सरल किया है। मोदी सरकार की नीतियों का लाभ देश के हर पात्र को मिले इसलिए सभी पन्ना प्रमुख सरकार व प्रशासन के सहयोगी बनकर लोगों की सहायता करें।

कांग्रेस पर तंज कसते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी ने नौ साल में जिस जज्बे से दुनिया में भारत का मान बढ़ाया, उसकी कांग्रेस शासन में कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। हरियाणा में कांग्रेस पिता-बेटे की पार्टी और देश में मां-बेटे की पार्टी बनकर रह गई है। कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि इनके नेताओं को गरीबों की नहीं, बल्कि अपने अपने परिवार की चिंता है। हरियाणा और देश की जनता समझ चुकी है कि विकास इन वंशवादी पार्टियों की सरकार में संभव ही नहीं है, इसलिए अब कभी भी कांग्रेस की सरकार आने वाली नहीं है। पन्ना प्रमुख के दायित्व के साथ भाजपा के कार्यकर्ता जिस जज्बे से काम कर रहे हैं, उससे यह स्पष्ट है कि 2024 में लोकसभा और विधानसभा में भाजपा ऐतिहासिक जीत हासिल करने जा रही है।

धनखड़ ने कहा कि मोदी सरकार की नई औद्योगिक नीति नई निवेशपरक है। इस नीति में सुरक्षा है, ईमानदारी है, सहयोग है। सभी उद्यमियों को निवेश करने को प्रोत्साहित करती है।इसलिए गुरुग्राम कोरोना काल में भी वैश्विक शहर बना रहा। उन्होंने कहा कि पहले केंद्र में कांग्रेसी सरकार के समय भारत में चाइनीज कंपनियों का बोलबाला था। परन्तु 2014 से केंद्र में सत्ता संभालने के बाद भारत रक्षा, व्यापार, शिक्षा, कृषि, औद्योगिक क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की ओर अग्रसर है।

मोदी सरकार ने कोरोना काल में भी 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा कर भारत के उद्योग और व्यापार जगत को उभारा गया। पीएम मोदी ने मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत भारत को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया। सम्मेलन के आयोजक मनीष यादव की जब धनखड़ ने तारीफ की तो सभी 4 हजार पन्ना प्रमुखों ने खड़े होकर तालियां बजाईं। इस मौके पर संगठन मंत्री रविन्द्र राजू, जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़, पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह, प्रदेश सचिव समय सिंह भाटी, पूर्व विधायक तेजपाल तंवर, कमल यादव, जिला महामंत्री मनीष गाडौली, महेश यादव, मंडल अध्यक्ष रामनिवास यादव, जिला मीडिया सह प्रमुख जयवीर यादव, दोलतराम, आरुणी, वीरेंद्र, सुनील यादव आदि उपस्थित थे।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

जीएसटी दरों में बदलाव: सिगरेट और कपड़ों पर बढ़ोतरी, जानें पूरा मामला

GST Rates Revised: Cigarettes, Soft Drinks, and Apparel Tax Hiked: वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद के तहत गठित मंत्री समूह (जीओएम) ने हाल...

सट्टेबाजी क्या होती है और भारत में लीगल है या नहीं?

सट्टेबाजी (Betting) एक प्रकार का खेल है, जिसमें किसी विशेष परिणाम पर पैसा लगाया जाता है। आमतौर पर, सट्टेबाजी खेलों, जैसे क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी,...

PM मोदी और गृह मंत्री शाह का चंडीगढ़ दौरा: नए आपराधिक कानूनों का लॉन्च और लाइव डेमो

PM Modi, Amit Shah Visit Chandigarh for New Laws: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को चंडीगढ़ के दौरे पर रहेंगे।...

Recent Comments