गुरुग्राम। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गुरुग्राम हरे कृष्ण मंदिर मूवमेंट की तरफ से विशेष पूजा-पाठ तैयारियां की गई है। इस दिन मंदिर में राम तारक हवन एवं दीपोत्सव का आयोजन होगा। साथ ही श्रीराम कथा का गुणगाण किया जाएगा।
मंदिर से जुड़े भक्तों ने बताया कि प्रभु श्रीराम मंदिर में विराजने जा रहे हैं तो हमारे लिए तो यह सबसे खास दिन है। इस खास दिन को और खास करने के लिए गुरुग्राम हरे कृष्ण मंदिर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। पूरे मंदिर को दीप,रंग बिरंगी रोशनी और फूलों से सजाया जाएगा है। कार्यक्रम में सबसे पहले संकीर्तन का आयोजन होगा। फिर रामतारक हवन, राम कथा, आरती और दीपोत्सव होगा। इसमें दिल्ली-एनसीआर के हजारों श्रीभगवान के भक्त शामिल होंगे। भक्तों के लिए प्रसादम का उचित प्रबंध किया गया है।
गौरतलब है कि इस्कॉन बेंगलुरु के तत्तवधान में हरे कृष्ण मूवमेंट की ओर से रामनगरी अयोध्या में लगातार अन्नदान सेवा किया जा रहा है। इसमें प्रत्येक दिन करीब दस हजार तीर्थयात्रियों के प्रसादम के लिए मैकेनाइज्ड किचन को लगाया गया है। ये अन्नदान 14 जनवरी से लेकर 90 दिनों तक चलेगा। इसके लिए प्रसादम वितरित करने के लिए पांच प्वाइंट निर्धारित किए गए है ताकि भगदड़ जैसी स्थिति पैदा न हो।