देश रोज़ाना: हरियाणा में ग्रुप-डी (CET) की परीक्षा शुरू हो चुकी है। परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थी काफी उत्साहित नज़र आ रहे है। सुबह 7 बजे से ही सभी परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए केंद्रों पर पहुंच चुके है। करनाल जिले में 50 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जिसपर आज परीक्षा शुरू हो गई है। इस परीक्षा के लिए सभी जिलों में परीक्षार्थियों के लिए फ्री बस सेवा का भी प्रावधान किया गया है। जिससे सभी परीक्षार्थी समय से अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाए।
परीक्षा केंद्र में जाने से पहले सभी परीक्षार्थियों की अच्छे से जांच की गई है। सभी परक्षार्थियों के लिए एडमिट कार्ड, ID कार्ड अनिवार्य किया गया है। जिसके बाद फिजिकली जांच व आखों की स्क्रीनिंग की गई है। सभी अभ्यर्थियों की जांच 7 बजे से ही शुरू कर दी गई थी जिसके बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में भेजा गया है। यह परीक्षा दो सत्र में शुरू होंगी। पहली परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से 11:45 तक है। दूसरी परीक्षा के समय दोपहर 12 बजे से 2:30 तक है। इस तरह से परीक्षा का schedule किया गया है।
परीक्षा के दौरान नकल ना करने के लिए भी कई टीमों का गठन किया गया है। जो पूरी तरह तैयार है। हालांकि सभी परीक्षार्थियों की जांच अच्छे से करके ही परीक्षा केंद्र में भेजा गया है। लोक सेवा आयोग से जुडी सभी परीक्षाओं में कोई अभ्यार्थी नकल ना करे इसके लिए कड़े प्रावधान रखे गए है। यदि कोई अभ्यार्थी परीक्षा के दौरान नकल करता पाया गया तो उन्हें कड़े नियम का समना करना पड़ सकता है। मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, बैग और अध्ययन जैसी चीज़ों को परीक्षा केंद्र में ना लेकर आए।