हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी पार्टियां जनता को लुभाने में लगी हैं। इस बीच दिल्ली और पंजाब में सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने भी चुनाव को लेकर बड़ी घोषणा की है। आप (AAP) ने जनता से वादा किया है कि वह अगर सरकार में आती है तो ‘केजरीवाल की पांच गारंटी’ को प्रदेश में लागू करेगी।
AAP: सुनीता केजरीवाल ने किया ऐलान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल (AAP) ने शनिवार को हरियाणा के लिए ‘केजरीवाल की पांच गारंटी’ की घोषणा की। इन गारंटी के तहत मुफ्त बिजली, मुफ्त चिकित्सा उपचार, मुफ्त शिक्षा, राज्य की प्रत्येक महिला को 1,000 रुपये प्रति माह देना और युवाओं के लिए रोजगार मुहैया कराने को शामिल किया गया है। बता दें कि इस साल के अंत में हरियाणा विधानसभा का चुनाव होना है।
भगवंत मान भी रहे मौजूद
पंचकूला में ‘केजरीवाल की पांच गारंटी’ की घोषणा के दौरान सुनीता केजरीवाल के अलावा, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह व संदीप पाठक भी मौजूद थे। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक केजरीवाल आबकारी नीति से जुड़े मामले में फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।
भाजपा की नीतियों पर बोला हमला
आप (AAP) ने घरेलू इस्तेमाल के लिए मुफ्त बिजली, मोहल्ला क्लीनिक खोलने और मुफ्त चिकित्सा उपचार, मुफ्त शिक्षा तथा हरियाणा की प्रत्येक महिला को 1,000 रुपये प्रति माह देने समेत युवाओं के लिए रोजगार का वादा किया है। इस अवसर पर सिंह ने लोगों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि आप हरियाणा में अपनी सरकार बनाए। उन्होंने अल्पकालिक सैन्य भर्ती से जुड़ी ‘अग्निपथ योजना’ समेत कई मुद्दों को लेकर राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर निशाना साधा। सिंह ने भाजपा पर लोगों से केवल ‘झूठे और खोखले’ वादे करने का आरोप लगाया और कहा कि आप ‘गारंटी’ देती है। आप पहले ही कह चुकी है कि वह हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी।