देश रोज़ाना: इन दिनों हरियाणा से एक भारी मात्रा में लोग अपने शहर जा रहे है। अपना महापर्व छठ मनाने। ऐसे में यात्रियों की सबसे अधिक भीड़ रेलवे स्टेशन पर देखने को मिल रही है। साथ ही रेलवे स्टेशन से एक और हैरान करने वाला इन दिनों सामने आ रहा है। जो आपको भी हैरान कर देगा। इस मामले पर तुरंत विजिलेंस विभाग ने कार्यवाही की है।
छठ पूजा के लिए तमाम लोग बढ़ती भीड़ को देखते हुए तत्काल में सीट बुक कराने के लिए टिकट घर के सामने लंबी लाइनों में लगे हुए है। और तत्काल की टिकट ले रहे है। और जिन लोगों को यह तत्काल की टिकट मिल रही है। उन भोले- भाले लोगों का कुछ दबंग फायदा उठा रहे है। अपने आप को रेलवे विभाग का अधिकारी बता लोगों से टिकट ले रहे है। जिसके बाद वहां से रफूचक्कर हो जाते है। और जिन लोगों की वह टिकट है। वह यह देखते रह जाते है कि वह अधिकारी कब आएगा और उनकी टिकट वापस करेगा। लेकिन, ऐसा नहीं होता है।
मुंबई जाने वाले एक यात्री ने बताया कि वह रातभर से तत्काल टिकट के लिए लाइन में लगा था। लेकिन जैसे ही टिकट ली तो एक अधिकारी ने हाथ से छीन ली। उससे वापस मांगी तो उसने मारपीट करने की कोशिश करते हुए दुर्व्यवहार भी किया। बार बार टिकट मांगने पर भी उसने टिकट नहीं दी। जिससे वह अपने गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंच पाया।
रेलवे स्टेशन से इस तरह के मामले अधिक सामने आने लगे और इनकी काफी मात्रा में शिकायत भी देखने को मिल रही थी। इस शिकायत पर कार्यवाही करते हुए विजिलेंस विभाग के दो सदस्य रोहतक आरक्षण केंद्र पर पहुंचे। और जांच करनी शुरू कर दी है।