देश रोज़ाना: हरियाणा के गुरुग्राम जिले से एक स्कूल में हंगामे का मामला सामने आया है। इस स्कूल में हंगामे का कारण “जय श्री राम” का नारा है। स्कूल में पढ़ने वाले एक बच्चे ने “जय श्री राम” का नारा लगा दिया। जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के अध्यापक ने उसे बेहरहमी से पीटा। जैसे ही घटना की जानकारी हिन्दू समुदाय को मिली तो वह सभी लोग स्कूल में पहुंच गए और जोरदार हंगामा शुरू हो गया।
सेक्टर-110 स्थित एक निजी स्कूल से एक मुस्लिम समुदाय के अध्यापक के द्वारा एक हिन्दू समुदाय के छात्र को पीटने का मामला सामने आया है। इस मामले की जानकारी के बाद हिंदू संगठन के लोगों ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। बढ़ते हंगामे को देख मौके पर भारी पुलिस प्रशासन भी मौजूद हो गया। जिसके बाद स्कूल पहुंचे परिजन और हिन्दू समुदाय के लोगों ने स्कूल के बाहर “जय श्री राम” के नारे लगाने शुरू कर दिए।
इस तरह के मामले एक स्कूल से सामने आना एक बड़ी बात है। आखिर एक ऐसे संस्थान से ऐसी खबरे आना जहां सभी समुदाय के लोग एक शिक्षा ग्रहण करने जाते है और एक ही थाली में खाना सीखते है। वहां इस तरह का धर्म जातिवाद होने सही नहीं है। और धर्म जातिवाद भी उस व्यक्ति के द्वारा जो सभी को एक होने की शिक्षा देता है। इस मुद्दे पर आप क्या सोचते है ?