Saturday, February 22, 2025
23.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAहरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ की मांग: जेबीटी और सी एंड वी अध्यापकों...

हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ की मांग: जेबीटी और सी एंड वी अध्यापकों के एसीपी मामलों का समाधान

Google News
Google News

- Advertisement -

पलवल : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ का प्रतिनिधिमंडल अध्यापकों की लंबित समस्याओं को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल से मिला, जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान गीतेश कुमार ने की एवं संचालन महासचिव वेद पाल ने किया।प्रधान गीतेश कुमार एवं सचिव वेदपाल ने जिला शिक्षा अधिकारी के सम्मुख समस्याओं को रखते हुए कहा कि जेबीटी तथा सी एंड वी अध्यापकों के एसीपी मामलों को 50% अंक से कम के आधार पर क्यों रोका जा रहा है तथा जेबीटी टीजीटी व पीजीटी अध्यापकों के एसीपी मामलों में बार-बार एतराज लगाकर एसीपी मामलों को लंबित किया जा रहा है। 1 से 12 तक मेडिकल बजट, एक्स ग्रेशिया बजट तथा पार्ट टाइम स्वीपर बजट जल्द उपलब्ध कराया जाए। 2020 से 23 ब्लॉक ईयर के एलटीसी मामलों को शीघ्र निपटाया जाए। वार्षिक परीक्षाओं को देखते हुए अध्यापकों के रिक्त पदों को समायोजन प्रक्रिया के द्वारा भरके शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाया जाए। प्राथमिक विद्यालयों में स्वच्छता को ध्यान में रखकर जरूरी कदम उठाए जाएं। हथीन के मेवात क्षेत्र में कार्यरत अध्यापकों को अतिरिक्त वेतन भत्ता जो सरकार द्वारा निर्धारित किया गया था,पात्र अध्यापकों को शीघ्र दिया जाए। अध्यापकों के सेवा वृद्धि मामलों को तुरंत प्रभाव से निपटाया जाए।शिक्षा अधिकारी ने समस्याओं को शीघ्र निपटान का आश्वासन दिया इस मौके पर जिला उप प्रधान वीर सिंह सौरोत, वरिष्ठ उप प्रधान सरला देवी, कोषाध्यक्ष नरेश कुमार, प्रेस सचिव तरुण जैन, सदस्य गिर्राज सिंह पूर्व प्रधान ओमप्रकाश जाखड़, खंड बडोली प्रधान प्रेमराज, खंड हसनपुर के सचिव प्रकाश चंद, खंड पृथला के सचिव राजपाल तंवर, खंड पलवल के महेंद्र, खंड होडल के संगठन सचिव विनोद कुमार खंड हथीन के सचिव सुरेंद्र शर्मा और सदस्य पवन कुमार वर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments