देश रोज़ाना: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज पिछले कुछ दिनों से अपने पद को लेकर नाराजगी जता रहे है। वह अपने पद से कुछ नाखुश नज़र आ रहे है। कुछ दिनों पहले हुई मुख्यमंत्री के साथ बैठक में अनिल विज ने अपनी सारी बाते मुख्यमंत्री के सामने रख दी थी। लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं हो पाया था। अब मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग में एक बैठक आयोजित की जा रही है। जिसपर अनिल विज ने बयान दिया है।
अनिल विज ने स्वस्थ्य विभाग को देखने से मना कर दिया था। जिसके बाद से सभी कार्य अटक गए थे। और मुख्यमंत्री ने अनिल विज के साथ एक बैठक आयोजित करवाई। जिसमें अनिल विज ने हर एक बात मुख्यमंत्री के सामने रख दी। इस पर मुख्यमंत्री ने आश्वाशन दिया कि जल्द ही इस मुद्दे का भी समाधान किया जायेगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से कहा है कि वे उनके नेतृत्व में काम करते हैं और उनकी ही हर बात मानेंगे। मुख्यमंत्री को न केवल स्वास्थ्य विभाग की मीटिंग बुलाने का अधिकार है। बल्कि विभाग में किसी भी कार्य को लेकर वे सीधे मंत्री से भी पूछताछ कर सकते हैं, लेकिन यह अधिकार मुख्यमंत्री से नीचे के किसी मंत्री या अधिकारी को नहीं दिया जा सकता। वे उनका सम्मान करते हैं और उनकी हर बात को स्वीकार करने के लिए तैयार और बाध्य हैं, लेकिन कोई अफसर यदि उनके काम में हस्तक्षेप करेगा तो उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।