देश रोज़ाना: हरियाणा का अंबाला जिला अब जल्द ही उड़ान भरने के लिए तैयार होने वाला है। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने 133 करोड रुपए की राशि सिविल एंक्लेव स्थापित करने के लिए स्वीकृत कर दी है। एयरपोर्ट बनाने के लिए 20 एकड़ की भूमि राज्य सरकार की ओर से डिफेंस एस्टेट ऑफिसर अंबाला को जल्द ही दी जाएगी।
अंबाला जिले में एयर फोर्स स्टेशन के साथ-साथ 16 करोड रुपए की लागत से एक टर्मिनल का भी निर्माण कराया जाएगा। अंबाला में उड़ान कार्यक्रम के तहत सिविल एंक्लेव की स्थापना भी की जाएगी।
अंबाला में इस प्रोजेक्ट के बनने के बाद सबसे ज्यादा फायदा जीटी बेल्ट को होने वाला है क्योंकि यहां के सभी लोग उड़ान भरने के लिए या तो चंडीगढ़ जाते हैं या फिर सीधा दिल्ली के लिए रवाना होते हैं लेकिन अंबाला में एयरपोर्ट बनने के बाद इन्हें यह सेवा राहत देने वाली रहेगी।