Faridabad News: फरीदाबाद में आए दिन नए हादसे देखने को मिलते हैं ऐसे में YMCA फ्लाईओवर पर भी एक मामला सामने आया जिसमें एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी की पिकअप गाड़ी से टक्कर हो गई जिसके चलते गाड़ी चकना चूर हो गई।
दरअसल 23 सितंबर सुबह लगभग 9: 30 बजे एक घटना सामने आई जिसमें एक पिकअप की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से टक्कर हो गई मौजूद लोगों से बातचीत करने पर लोगों ने बताया कि पिकअप गाड़ी एक बाइक को बचाने के चक्कर में थी जिसके चलते स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से जा चुकी जिसके साथ-साथ बाइक चालक भी इसकी चपेट में आ गए बता दे कि इस हाथ से में लगभग 15 लोगों को चोटे आई हैं साथ ही स्विफ्ट Dezire के ड्राइवर को गंभीर रूप से छोटे आई है।
जानिए गलती किसकी ?
मौजूद लोगो के द्वारा यह बताया गया कि दोनों गाड़ी में से गलती महिंद्रा पिकअप गाड़ी की थी। गाडी सड़क के बीचो बीच खड़ी थी। जिसके कारण स्विफट की टकर हो गई जानकारी के मुताबिक जो भी लोग स्विफ्ट डिजायर गाड़ी के अंदर बैठे थे वे सभी मथुरा वृन्दावन धाम से अपने घर लौट रहे थे। जिसके बाद उनकी गाड़ी की टक्कर पिकअप गाड़ी से हो गई। जिसमे ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है वही उसमे बैठे लोगो को भी चोटे आई है।
मौके पर मौजूद लोगो ने एम्बुलेंस को Call किया और उसके बाद एम्बुलेंस को वहा पहुँचने में समय लगा। जब एम्बुलेंस वहां पहुंची तब चोटिल लोगो को अस्पताल पहुँचाया गया। अभी पूरे मामले की जानकारी सामने नहीं आई है जैसे ही हमें और तमाम जानकारी मिलेगी तो हम आप तक सांजा जरूर करेंगे