बल्लभगढ़। डीएचबीवीएन बल्लभगढ़ डिवीजन की सेक्टर-55 स्तिथ सब डिवीजन में हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन ने अपने बिजली कर्मचारियों की समस्याओं के मुद्दे पर बल्लभगढ़ से यूनिट के प्रधान मदन गोपाल शर्मा सहित यूनिट के सचिव सुरेन्दर शर्मा की अगुआई में कर्मचारियों की गेट मीटिंग करते हुए उनकी ग्रिवेन्स को सुना । जिसके बाद एसडीओ विनय सिकरवार से यूनियन का प्रतिनिधि मंडल सर्कल सचिव विनोद शर्मा के साथ मिला व कर्मचारियों की धरातलीय समस्याओं से अवगत कराया । उन्होंने बताया कि बिजली निगम की ओर से नया दफ्तर खुलने के बाद भी आज तक दफ्तर में स्टाफ सहित उपभोक्ताओं के बैठने के लिये टेबल, कुर्सी, मेज, फर्नीचर व टूल किट (टी एंड पी) आदि की भारी कमी है ।
यह भी पढ़ें : मोदी-मनोहर सरकार में पृथला क्षेत्र का हो रहा समुचित विकास : दीपक डागर
बिजली कर्मचारियों की काफी समस्याओं
आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए दफ्तर में पीने के पानी और वॉटर कूलर की कमी खलने को मिलेगी । बिजली कर्मचारियों की काफी समस्याओं में टेक्निकल कर्मियों के लिये कम्पलेण्ड सेन्टर के नही होने से काफी ज्यादा परेशानी आ रही है । मीटिंग के इस मौके पर मुकेश शर्मा, सुधीर कौशिक, महेन्दर, राजबीर हरफला, धीरसिंह, मुकेश धतीर, मनोहर फोरमैन, सोनू गोला, तेजबीर, कलेंदर, उमेश, सन्दीप, निहाल, मनोज, धीरज, राजू, अशोक, अमित, कृष्ण फोरमैन, जिले सिंह, योगेश आदि काफी संख्या में कर्मचारी नेताओं के साथ साथ बिजली कर्मचारी मौजूद रहे ।
लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com