देश रोज़ाना: हरियाणा के हिसार जिले में अब सैकड़ों ट्रेन यात्रियों को राहत मिलने वाली है। हिसार से वाया रेवाड़ी होकर जाने वाली जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन अब बठिंडा तक चलेगी, जिसका लाभ अलवर रेवाड़ी से लेकर अन्य जिलों के हजारी यात्री ले सकते हैं। हरियाणा के कुछ जिलों में एक्सप्रेस ट्रेन कम चलती थी जिसकी चलते यात्रियों को पैसेंजर ट्रेनों में सफर करना पड़ता था। लेकिन अब एक और एक्सप्रेस ट्रेन हरियाणा में चलाई जाएगी।
यह रेल सेवा नए नंबरों से संचालित की जाएगी। रेल सेवा संचालन जींद हिसार स्पेशल ट्रेनों में आंशिक परिवर्तन किया जाएगा। इन ट्रेनों को चलाने के लिए यात्री लंबे समय से मांग कर रहे थे। ट्रेन के पुराने नंबर बदलकर अब नए नंबरों से ट्रेनों को संचालित किया जाएगा। वाया रेवाड़ी से बठिंडा तक रोजाना एक्सप्रेस चलेगी जिससे सैकड़ों यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
गाड़ी संख्या
गाड़ी संख्या 1971 जयपुर हिसार एक्सप्रेस का नंबर बदलकर 14734 कर दिया गया है। यह ट्रेन जयपुर बठिंडा एक्सप्रेस के रूप में संचालित की जाएगी इसके अलावा गाड़ी संख्या 1482 5 जो हिसार जयपुर एक्सप्रेस पर चलती है। अब इसका नंबर बदलकर 14733 बठिंडा हिसार जयपुर एक्सप्रेस कर दिया गया है।