देश रोज़ाना: c शुरू कर देते है। जब स्टाफ कर्मचारी उन्हें रोकते है तो वह लड़के उनसे भी मार पीट करने लग जाते है। पुलिस ने होटल मालिक की शिकायत पर 4 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
होटल मालिक सुरेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका हिसार में जिंदल पुल के नीचे स्काई गोल्ड होटल है। 20 जुलाई को होटल मालिक हिमाचल प्रदेश किसी काम से गया था। उसकी गैर हाजिरी में होटल कर्मचारी अवनीश पांडेय और रितिक संभाल रहे थे। 23 जुलाई को सुबह 11 बजे संदीप उर्फ बिट्टू अपने किसी साथी के साथ होटल में कमरा लेने के लिए पहुंचा। और एक कमरा बुक कर दिया। जिसके बाद 4 लोग उस कमरे में रहने के लिए आ गए।
संदीप ने कर्मचारी का आईडी पर प्रूफ माँगा और कमरा नंबर 205 रहने के लिए दे दिया। कुछ देर बाद अंकित सहारण निवासी मिरकां, बच्ची, रोहित ठाकुर निवासी सातरोड छोटी व 5-7 अन्य नामालूम व्यक्ति होटल में आकर हुड़दंगबाजी करने लगे। जब वह होटल के कमरे में बहुत ज्यादा हुड़दंग मचाने लगते है, तो कर्मचारी अविनाश उसे कमरा खाली करने के लिए बोलते है। तो वह जान से मारने की धमकी देते है।
अविनाश के कहने पर जब तो वह लड़के वहां से निकल गए। लेकिन रात के 9 बजे आकर अचानक हमला बोल दिया। संदीप अपने साथ कुछ अन्य लड़को को भी लेकर यया था। जो हथियारबंद थे। मारपीट के साथ साथ गल्ले से पैसे भी उड़ाकर निकल गए। इससे पहले भी होटल के शीशे भी तोड़े है।