हरियाणा के करनाल के कुंडल गांव में दुखद मामला सामने आया है। बिजली का तार टूटने के कारण करंट लगने से 70 पशु झुलस गई थी जिसके कारण कई और फोरमैन को निलंबित कर दिया गया है। हादसे में दो भैंसों की मौके पर मौत हो गई है वहीं बिजली निगम द्वारा पशु पालकों को ढाई लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी।
यह हादसा रविवार को हुआ था, जिसके बाद डीसी अनीश यादव ने जांच कमेटी में गठित की और पशुपालन विभाग के अधिकारियों से नुकसान की रिपोर्ट मांगी। रिपोर्ट आने के बाद बिजली निगम को भेजी गई। उसके आधार पर शुक्रवार को कार्यकारी अभियंता ने एक्शन लिया।बता दे कि इस हादसे में पुंडराक निवासी पशुपालक रामकरण को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। उसकी तीन दुधारू भैंस थी, जिसमें दो भैंसों को पूरी तरह से पैरालिसिस हो गया है जबकि तीसरी भैंस की अभी हालत गंभीर बनी हुई है।
बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता धर्म सुहाग ने जांच रिपोर्ट आने के बाद जेई सुखविंदर और फोरमैन को निलंबित कर दिया है।