देश रोज़ाना: हरियाणा के रोहतक जिले में एक युवक को हथियार रखने के शौक ने जेल तक पहुंचा दिया। अब आप यह सोच रहे होंगे कि ऐसा उस युवक ने क्या किया। आजकल के युवाओं को अपने जीवन से जुडी सभी चीजे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का शौक होता है। वैसे ही एक शख़्स ने हथियार के साथ एक वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दी। वीडियो के आधार पर शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
साइबर सुरक्षा इंचार्ज एएसआई अमित कुमार ने बताया कि वह सोशल मीडिया मॉनेटरिंग का काम देखते है। जब वह अपना काम कर रहे थे तो एक सोशल मीडिया अकाउंट संदीप हुड्डा के नाम से एक वीडियो देखी। और उस वीडियो के नीचे लिखा था “सोच लिए” इस वीडियो में युवक रिवॉल्वर में गोली भरता नज़र आ रहा है। इसके साथ ही युवक ने पंजाबी गाना लगाया हुआ है।
युवक संदीप खेतीबाड़ी का काम करता है। और अपने शौक के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो बनाता है। लेकिन रोहतक पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी संदीप को गिरफ्तार किया। जिसके बाद उससे पूछताछ की गई। जिसमें संदीप ने बताया कि वह रिवॉल्वर उसके दोस्त की है। जो संदीप ने वीडियो बनाने के लिए मांगी थी। अभी इस मामले की जांच चल रही है।