स्वागत है आपका हमारे इस लेख में जहाँ हम आज बात करने जा रहे हैं टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में मिलने वाले सम्मान की। जिसे देखने के बाद इंडियन क्रिकेट फंस फूले नहीं समां रहे। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर इस तरह का सम्मान देखने के बाद हिन्दुस्तानियों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है।
बता दें, फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिआई दौरे पर है जहाँ ऑस्ट्रेलिया के साथ बेहद रोमांचक टूर्नामेनेट चल रहा है। हालांकि टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर की पर्सनल इमरजेंसी के कारण भारत वापसी पर है लेकिन जल्द ही ज्वाइन करेंगे।
जानकारी के लिए बताना चाहेंगे की टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया की धरती कैनबरा पहुंचने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज से मुलाकात की। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने इस मुलाकात की तस्वीरें खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कीं। उन्होंने इस दौरान पर्थ टेस्ट में टीम की जीत के नायक रहे जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली की तारीफ की। इस मीटिंग में ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर इलेवन टीम भी मौजूद थी।
भारतीय टीम को इस तरह का सम्मान मिलने के बाद पुरे भारत ही नहीं बाकि विश्व में टीम इंडिया का बोलबाला और भी ज़्यादा बढ़ चूका है ऐसे में टीम इंडिया को ये मैच जीतने के बाद और भी शभाषी मिलेगी। टीम इंडिया को इस तरह का सम्मान मिलने का कारण उनकी मेहनत और लगन है जिसकी वजह से टीम इंडिया पिछले कई सालों टॉप 3 टीमों में रहती है। आपको क्या लगता है टीम इंडिया को मिले इस सम्मान से आप कितना खुश हैं।