Monday, December 23, 2024
14.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAFaridabadजनहित सेवा संस्था ने महाराजा अग्रसेन मार्केट बल्लभगढ़ में बोस की जंयती...

जनहित सेवा संस्था ने महाराजा अग्रसेन मार्केट बल्लभगढ़ में बोस की जंयती मनाई

Google News
Google News

- Advertisement -

बल्लभगढ़। सामाजिक संस्था जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद ने महाराजा अग्रसेन मार्केट बल्लभगढ़ में नेता सुभाष चन्द्र बोस की जंयती पर एक संगोष्ठी आयोजित कर उनके छाया चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराजा अग्रसेन मार्केट के प्रधान समाजसेवी लक्की वर्मा का संस्था की टीम ने पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के अध्यक्ष सन्तसिहं हुड्डा ने कहा कि आज के युवाओं को बोस के जीवन से प्रेरणा लेकर समाजसेवा व देश सेवा करनी चाहिए।

आज हम खुले में जो सांस ले रहे है वह अपने शहीदो की बदौलत ले रहे है।हम उनकी कुर्बानी कभी भुला नहीं सकते वे हमेशा हमारे दिलों पर राज करेंगे।इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाराज अग्रसेन मार्केट के प्रधान समाजसेवी लक्की वर्मा ने नेता के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि हम कभी भी नेता जी के बलिदान को भुला नहीं सकते। आज के दौर में युवा शक्ति को नेता जी के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है।हम भी उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनके पदचिन्हों पर चलने का प्रयास कर रहे है।इस मौके पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए संस्था के सचिव सुनील शास्त्री ने कहा कि हम अपने वीर शहीदों को नमन करते है ओर उनके बलिदान को कभी भुला नहीं सकते।

हमारी धरती वीरो की धरती है।हम अपने देश को भारत माता कहकर पुकारते है। स्कूलो के पाठ्यक्रम में हमारे महापुरुषों, राजाओं व शहीदों के जीवन गाथाओं को जोड़ना चाहिए। जिससे युवाओं को प्रेरणा मिले। कार्यक्रम में सभी ने मिलकर बोस को नमन कर उनकी छाया चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर कार्यक्रम का मंच संचालन कर रहे संस्था के मुख्य सचिव देवीचरण वैष्णव ने बोस के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष संत सिंह हुड्डा, महासचिव सुभाष गहलोत,मुख्य अतिथि अग्रसेन मार्केट के प्रधान समाजसेवी लक्की वर्मा, उपाध्यक्ष मुकुंद कौशिक, महासचिव लक्की राजपूत, संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाक्टर प्रवेश लांबा, उपाध्यक्ष पंडित ओमदत्त शास्त्री, मुख्य सचिव देवी चरण वैष्णव, सचिव सुनील शास्त्री, डाक्टर नरेश पोसवाल,सुरेन्द्र बांकुरा, सुन्दर तेवतिया,दीपक गोयल,बबलू छाबड़ा,,सुनील चौधरी,महाराजा अग्रसेन मार्केट की पूरी टीम व संस्था की पूरी टीम विशेष रूप से मौजूद थी।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Punjab UP:पुलिस चौकी पर बम फेंकने वाले तीन अपराधी मुठभेड़ में मारे गए

उत्तर प्रदेश के (Punjab UP:)पीलीभीत में सोमवार तड़के जिला पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में गुरदासपुर (पंजाब) में...

Pm Charan Singh:प्रधानमंत्री मोदी ने चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री (Pm Charan Singh:)नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने...

srinagar-freezes:श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -7 डिग्री, डल झील जमी

सोमवार को(srinagar-freezes:) कश्मीर घाटी में भीषण शीतलहर के चलते डल झील की सतह जम गई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, शहर में...

Recent Comments