पलवल। जिले में स्थित गांव लाडियाका की कविता शर्मा ने सीए फाइनल की परीक्षा पास करते हुए गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया। इस खुशी के मौके पर पलवल जिले के पूर्व एडीसी दिनेश यादव, राजकीय कन्या महाविद्यालय नचोली की प्राचार्य डॉ सुनिधि , अंतरराष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी एवं उनकी पत्नी इंदु ने गांव जाकर कविता को बधाई दी एवं सम्मानित किया।
इस अवसर पर कविता ने बताया की माता लता ने खुद खेती बाड़ी करते हुए मुझे पढ़ाया, आज उनकी मेहनत और डॉ. बलराम आर्य के मार्गदर्शन की बदौलत ही मैं इस मुकाम पर पहुंची हूँ। दिनेश यादव पूर्व एडीसी पलवल ने कविता का मनोबल बढ़ाते हुए हमेशा ऐसे ही मेहनत करने के लिए प्रेरित किया और भविष्य में उसको हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। दिनेश रघुवंशी जी ने कविता के संघर्ष एवं जज्बे की तारीफ करते हुए कविताओं के मुक्तक पढ़ते हुए उनका होंसला बढ़ाया एवं विशेष तौर पर उनकी मां को बधाई दी। इस अवसर पर डॉक्टर विमल प्रकाश, डॉक्टर हरवंश चौधरी, डॉक्टर विशाल सिंह, डॉक्टर रामनिवास, डॉ बलराम आर्य , कपिल तंवर एवं महेश शर्मा सहित गांव के अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।