प्रवेश चौहान, देश रोजाना
मानेसर। निगमायुक्त साहिल गुप्ता ने मानेसर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों के पूर्व सरपंच एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ सफाई व्यवस्था को लेकर बैठक की। इस बैठक में जहां सफाई कार्याें एवं सफाई कर रही एजेंसी के सोशल ऑडिट के बारे में चर्चा की गई, वहीं निगमायुक्त ने सफाई एजेंसी को एक अन्य हेल्पलाइन नंबर जारी करने के निर्देश दिए। इसके अलावा निगम के अधीनस्थ गांवों में समस्याओं को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित लोगों ने गांवों में सीवर, गलियों, सड़क व पीने के पानी आदि की समस्याएं भी रखी। जिस पर निगमायुक्त द्वारा सुपरिडेंट इंजिनियर को जल्द से जल्द इन समस्याओं को हल करने के निर्देश दिए गए।
सोमवार को सेक्टर-8 स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में पहुंचे पूर्व जनप्रतिनिधियों ने अपने विचार सांझा करते हुए कहा कि मौजूदा समय में कूड़ा का उठान समय पर नहीं हो रहा है। जिस पर निगमायुक्त ने निगम की ओर से कूड़ा उठाने वाली एजेंसी को निर्देश देते हुए कहा कि एजेंसी सुनिश्चित करें कि अगली साप्ताहिक बैठक से पहले गांवों से इस प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। निगमायुक्त ने सेनेटरी ऑफिसर को भी निर्देश दिए कि ड्यूटी प्लान के अनुसार एजेंसी के कर्मचारियों के नाम व मोबाइल नंबर गांव के लोगों के साथ सांझा किए जाए तथा सड़कों व गलियों में नियमित रूप से सफाई सुनिश्चित कराई जाएं।
बैठक में निगमायुक्त ने उपस्थित लोगों को बताया कि फोन व वाट्सअप के माध्यम से कूड़ा उठाने वाली एजेंसी के हेल्पलाईन नंबर 7428860890 पर अब शिकायत दर्ज करवा सकते है। इस नंबर पर शिकायत करने के 4 घंटे के अंदर ही एजेंसी द्वारा शिकायत का निपटारा किया जाएगा। इसके साथ ही एजेंसी को आदेश देते हुए उन्होंने कहा कि एक अन्य नंबर और जारी करें ताकि लोगों को कूड़े संबंधी शिकायत को संबंधित तक पहुंचाने में सुगमता हो। बैठक में नगर निगम मानेसर की संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) अलका चौधरी, संयुक्त आयुक्त-2 दिनेश कुमार सहित नगर निगम के विभिन्न विभागों के अधिकारी और आसपास के करीब 20 गांवों के सरपंच व नंबरदार उपस्थित रहे।