रेवाड़ी। जिले के गांव चीताडूंगरा में ग्रामीणों ने अपने प्रयास से गांव की शमशान भूमि को जेसीबी से समतल कराकर उसकी चारदीवारी बनवा दी है और अब टाईल्स लगाने का काम किया जा रहा है। शिवधाम में पानी की व्यवस्था कराने तथा टीन शैड लगवाने के लिए ग्रामीण प्रशासन को ज्ञापन सौंप चुके है , लेकिन अभी तक उस पर कोई अमल नहीं हुआ है।
बताया गया है कि गांव चीताडूंगरा में बनी शमशान घाट पहाड़ी की तलहटी में है। यहां तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं है। परेशान ग्रामीणों ने पिछले दिनों आपसी विचार विमर्श किया तथा अपने स्तर पर शमशान घाट की जमीन को समतल कराने तथा उसकी चारदीवारी कराने का निर्णय लेते हुए कृष्ण कुमार एमडी के नेतृत्व में इसे अमलीजामा पहनाया। गांव के पूर्व सरपंच रामकृत, विरेंद्र सिंह, महेंद्रसिंह, पप्पू, महाबीर सिंह, टीनू, कपिल व सूरज ने बताया कि शमशान भूमि तक पहुंचने के लिए रास्ता तक नहीं है।
यहां की जमीन भी ऊबड़-खाबड़ है, जिसे अब ग्रामीणों ने अपने प्रयास से जेसीबी की सहायता से समतल कराया है तथा इसकी चारदीवारी का भी निर्माण कराया है। उन्होंने बताया कि अब यहां टाईल्स लगाने का काम कराया जाएगा। यहां टीन शैड बनवानी है तथा इसके साथ ही पानी की भी व्यवस्था की जरूरत है, प्रशासन को ज्ञापन देकरइ मांग की जा चुकी है।