फरीदाबाद। DC विक्रम सिंह ने आज बुधवार को जनहित के मद्देनजर स्थानीय सैक्टर-30 में FRU-1 में बने MNCU वार्ड (मदर न्यू बोर्न केयर यूनिट) का लोकार्पण किया। डीसी विक्रम सिंह ने इस पहल की सराहना भी की है। वहीं MNCU वार्ड के निर्माण को लेकर निर्माण संस्था CEL की टीम के साथ बैठक हुई है। इस पहल को क्रियान्वित करने में डॉ विनय गुप्ता सीविल सर्जन, डॉ. रचना मिश्रा सीविल सर्जन और उनकी पूरी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है साथ ही इसका अनुदान नेटवेब फाउंडेशन के सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार सीएसआर (CSR) द्वारा किया गया है। यह सुविधा मां और शिशुओं की देखभाल के लिए समर्पित कर दी गई है।
DC विक्रम सिंह ने बताया कि जचाओं और बच्चों को मदर न्यू बोर्न केयर यूनिट (MNCU) वार्ड सुविधाएं प्रदान की जाएगी। मदर न्यू बोर्न केयर यूनिट (MNCU) वार्ड निर्माण में कम्यूनिटी एम्पावरमेंट लैब (CEL) का वैज्ञानिक एंव तकनीकी सहयोग लिया गया है। सीईएल द्वारा MNCU वार्ड संचालन के लिए स्टाफ नर्स को प्रशिक्षित भी किया गया है। नव निर्माण MNCU वार्ड में कम वजन के नवजात शिशु को मां के साथ केएमसी (KMC) देते हुए बेहतर तरीके से उपचार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : मोहना कट को लेकर किसानों ने आधे घंटे बंद रखा KGP एक्सप्रेसवे
इसमें प्रसव के बाद नवजात शिशुओं को उनकी मां के साथ इस यूनिट में भर्ती कर सेहत पर नजर रखी जाएगी। इससे प्रसव के बाद मातृ शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी MNCU में जच्चा और बच्चा दोनो के इलाज की सभी सुविधाएं होगी। इस में बच्चों का पूरा डाटा टैब पर रखा जाएगा। अस्पताल से छुटटी के बाद भी बच्चों का अपडेट लिया जाएगा ताकि आने वाली पीढ़ी के स्वास्थ्य पूरा ध्यान रखा जा सकें।
नवजात शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से कराया गया निर्माण
जनहित की एक और कड़ी में जिला फरीदाबाद में नवजात शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से DC विक्रम सिंह के निर्देश पर सैक्टर-30 के FRU-1 में 6 मदर न्यू बोर्न केयर यूनिट (MNCU) वार्ड का आज उद्घाटन किया गया। जिसमें FRU-1, सेक्टर 30, FRU-2 बल्लभगढ़, सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र- CHC खेरी कलां, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र / CHC तिगांव, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र / CHC कुराली और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र / CHC पाली भी शामिल हैं। इसके साथ ही DC विक्रम सिंह ने वहां आए लोगों से बातचीत कर फर्स्ट रेफरल यूनिट में हो रहे कार्य की जानकारी ली व अधिकारियों को निर्देश दिए कि इलाज से लिए आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
लोकार्पण समारोह में ADC आनन्द शर्मा, डॉ विनय गुप्ता सीविल सर्जन, डॉ. रचना मिश्रा सीविल सर्जन और उनकी पूरी टीम सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी और CSR पार्टनर के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/