देश रोज़ाना: हरियाणा के शहीदों के मान-सम्मान को बढ़ावा देने के लिए अब एक नया कदम उठा रहे है। एक सच्चे देश भक्त की सच्ची श्रद्धांजलि को याद करना ही उसकी गौरव गाथा होती है। शहीदों को याद रखने के लिए प्रदेश के जिन गांवों में शहीदों के परिवार रहते हैं, उन गांवों के सरकारी स्कूलों के नाम शहीदों के नाम कर रखकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जाएगी। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जिला पलवल के 33 शहर और गांवों के 37 सरकारी स्कूलों के नाम शहीदों के नाम पर रखने की घोषणा की है।
जजपा के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सौरोत ने बताया कि सरकारी स्कूलों के नाम बदल कर शहीदों के नाम पर रखकर उप-मुख्यमंत्री ने शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम किया है। शहीदों को आने वाली पीढ़ी भी याद रखेंगी, यही शहीदों को सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी। शहीदों के परिवारों को भी पूरा मान सम्मान देने का काम किया है। जजपा के मुखिया की यही सोच अन्य नेताओं से अलग है। वे सभी का मान-सम्मान करके प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
जिले के पलवल उपमंडल के चांदहट, घोड़ी, असावटा, छज्जूनगर, छपरौला, सल्लागढ़, सोफ्ता, रतीपुर, बलई व रायपुर, हथीन के बहीन, हथीन, घर्रोट, मानपुर के दो, स्यारोली, बुराका, बिचपुरी, बिघावली, होडल के बंचारी के दो, सौंदहद, सीहा, भुलवाना, दीघोट, गढ़ीपट्टी, सेलौटी, फुलवाड़ी, मितरोल, बहरौला, सराय व हसनपुर के कोराली, बडौली, टीकरी गुर्जर, घासरा, अछेजा और भवाना के सरकारी स्कूलों के नाम शहीदों के नाम पर रखे जाएंगे।