अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में नेहरू युवा केंद्र पलवल, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से एनजीएफ डिग्री कॉलेज पलवल (NGF degree College Palwal) में नारी शक्ति फिटनेस दौड़ का आयोजन किया गया। इस वर्ष की महिला दिवस की थीम इन्वेस्ट इन विमेन एक्सेलरेट प्रोग्रेस के अनुसार इस (500 meters) दौड़ का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें : भारत को पूरे विश्व में नंबर ऑफ रिसर्च पब्लिकेशंस में मिला तीसरा स्थान
संबंधित जागरूकता
इस संबंध में महाविद्यालय डायरेक्टर दीप्ति शाह ने कहा कि महिलाएं परिवार और समुदाय की बेहतरी के लिए जी जान लगा देती हैं जबकि उसका बहुत छोटा अंश ही खुद की भलाई को प्राथमिकता देती हैं महिलाएं में आत्म देखभाल, फिटनेस की आवश्यकता एवम खुद के भविष्य को प्राथमिकता देने संबंधित जागरूकता लाने के लिए 500 मीटर(500 meters) की नारी शक्ति फिटनेस दौड़ का आयोजन किया गया कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागी को मेडल, ट्राफी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक पुष्पेंद्र रहे इस अवसर पर मुख्य रूप से सीईओ अश्वनी प्रभाकर, नेहा, जितेंद्र कुमार, महाविद्यालय डीपी, निशा आदि मौजूद रहे
लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/