Monday, December 23, 2024
14.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAFaridabadराष्ट्रीय स्टार्टअप मंथन का किया आयोजन

राष्ट्रीय स्टार्टअप मंथन का किया आयोजन

Google News
Google News

- Advertisement -

फरीदाबाद। आईसीएआई की एनआईआरसी की फरीदाबाद शाखा ने एमएसएमई और स्टार्टअप पर समिति, आईसीएआई के सहयोग से फरीदाबाद शाखा, 43, सेक्टर-20ए, फरीदाबाद में ‘‘राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस” पर राष्ट्रीय स्टार्टअप मंथन का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नरेंदर गुप्ता विधायक और विशिष्ट अतिथि के रूप में बालकिशन अग्रवाल, ट्रेड वेलफेयर बोर्ड के चेयरमैन, डीसी विक्रम, सुनील गौतम, सीए धीरज खण्डेलवाल, सीए विपिन कुमार शर्मा उपस्थित थे और उन्होंने सदस्यों और आमंत्रित अतिथियों के साथ अपने विचार साझा किए।

उल्लेखनीय है कि विकास इंजन में एक प्रमुख कारक होने के नाते, आईसीएआई ने उद्यमिता को अगले स्तर पर ले जाने के लिए गहन प्रयास किए हैं। यह न केवल सीए के व्यावसायिक विकास के लिए बल्कि एमएसएमई क्षेत्र के समग्र विकास के लिए है।

सीए नितेश  पराशर, अध्यक्ष, फरीदाबाद शाखा ने कहा, सीए विभिन्न हितधारकों और एमएसएमई के बीच बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभारहे हैं। वे एमएसएमई की जरूरतों के लिए त्वरित प्रतिक्रिया टीम के रूप में काम करते हैं। एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए ‘राष्ट्रीय स्टार्टअप मंथन’ का आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्यरूप से उपस्थित स्पीकर्स श्रुति सिंह, सहायक उपाध्यक्ष, इन्वेस्ट इंडिया, सीए प्रवीण कौशिक, संस्थापक जीरो टू वन फंड प्राइवेट लिमिटेड, सीए मिताली कालरा, संस्थापक, सीए पारुल अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अध्यक्ष, स्टार्टअप, पीएचडी चैंबर, सीए अंशुल कुमार सिंघल, संस्थापक स्टार्टअप बाजार, मनोज लांबा, मुनीश भाटिया, सह-संस्थापक, इंडिया एक्सेलेरेटर, अशांक सिंह पार्टनर वेंचर कैटलिस्ट्स, अरविंद वोहरा, निदेशक और सह-संस्थापक, रागा एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड, सीए नितिन अग्रवाल इंडिया एक्सेलेरेटर मेंटर, श्री एस.पी. सिंह मुख्य महाप्रबंधक, सिडबी ने उपस्थित सदस्यों और आमंत्रित अतिथियों के साथ स्टार्टअप पर अपने विचार साझा किए। सीए मोहित अग्रवाल, सेक्रेटरी, फरीदाबाद ब्रांच ने मंच का सफलतापूर्वक संचालन किया।

आईसीएआई की एनआईआरसी की फरीदाबाद शाखा द्वारा 16 जनवरी 2024 को आयोजित स्टार्टअप मंथन कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों, क्षेत्रीय इकाइयों, स्थानीय चैंबरों, उद्योग संघों और एमएसएमई केंद्रों से लगभग 300 सदस्यों नेभाग लिया। स्टार्टअप मंथन कार्यक्रम में एमएसएमई विशेषज्ञों ने फंडिंग, वित्त और सब्सिडी, संस्थागत ढांचे, प्रोत्साहन, केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं, सीए की भूमिका और आयात-निर्यात जैसे विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में सीए मनुज गर्ग, कोषाध्यक्ष, फरीदाबाद शाखा ने धन्वाद के सब्दो के साथ सभाका समापन किया। इस अयोजन मे मुख्यरूप सीए राजेंद्र सिंह ढिल्लों, अध्यक्ष निकासा, सीए शिव कुमार शर्मा, अध्यक्ष एमएसएमई समिति, फरीदाबाद शाखा और कार्यकारी सदस्य, फरीदाबाद शाखा, सीए हर्ष कुमार मित्तल, सीए संजय गुप्ता, सीए संदीप शर्मा और फरीदाबाद शाखा के सदस्य उपस्थित थे।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथीन में लगा दंत चिकित्सा शिविर

सुबह खाने के बाद व रात को सोने से पहले अवश्य करें ब्रश :डिप्टी सिविल सर्जन एवं डेंटल सर्जन डॉ रामेश्वरीकैंसर से बचने...

Palwal News:हसनपुर के पूर्व विधायक गिरिराज किशोर कोली का निधन

हसनपुर(Palwal News:) विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक गिरिराज किशोर कोली का आज सुबह आकस्मिक निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 4 बजे...

देश के अप्रतिम नेता अटल बिहारी वाजपेयी की विरासत का जश्न

डॉ. सत्यवान सौरभभारत में हर साल 25 दिसम्बर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में सुशासन दिवस मनाया...

Recent Comments