Sunday, February 23, 2025
17.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAFaridabadपड़ोसियों ने तलवार से मारकर की दिल्ली के होमगार्ड की हत्या

पड़ोसियों ने तलवार से मारकर की दिल्ली के होमगार्ड की हत्या

Google News
Google News

- Advertisement -

देश रोजाना, फरीदाबाद  

दिल्ली होमगार्ड में कार्यरत गांव गढ़खेड़ा निवासी धर्मपाल की पड़ोसियों द्वारा तलवार मारकर हत्या करने के मामले में थाना छायंसा में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित द्वारा शौचालय बनवाने के गड्ढा खुदवाया जा रहा था। तभी आरोपियों ने वहां रखे गए बिल्डिंग मैटेरियल पर पानी डाल दिया। जिसे लेकर मृतक धर्मपाल का पड़ोसियों के साथ झगड़ा हो गया था। उसी दौरान आरोपी पक्ष ने तलवार से वारकर धर्मपाल की हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए  एक आरोपी को काबू कर लिया दूसरे को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

पुलिस के मुताबिक शनिवार शाम को करीब 7:30 बजे अजय पुत्र सुनील, सुनील पुत्र बिशम्बर ने अपने पड़ोसी धर्मपाल पर तलवार से वारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। परिजनों द्वारा धर्मपाल को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां कुछ देर बाद ही धर्मपाल को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस को शनिवार रात करीब 9.30 बजे घटना के बारे में सूचना मिली। सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर थाना छायंसा प्रभारी सुरेंद्र,  एसीपी तिगांव राजेश लोहान, एसीपी क्राइम अमन यादव और क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई।

जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय धर्मपाल गांव गढ़खेड़ा का रहने वाला है। वह दिल्ली में होमगार्ड के पद पर नौकरी करता था। वह अपने घर पर शौचालय से निकलने वाले गंदे पानी को डालने के लिए एक गड्ढा खुदवा रहा था। निर्माण कार्य के लिए मटेरियल क्रेशर-सीमेंट गली में रखे हुए थे। जिस पर आरोपियों के द्वारा पानी डाल दिया गया था। जिसके बाद धर्मपाल द्वारा मना करने पर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। तभी पड़ोसी सुनील ने तलवार मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाद में धर्मपाल की मौत हो गई। मृतक के भतीजे अमित पुत्र सुखबीर की शिकायत पर धर्मपाल की हत्या का मुकदमा आरोपी अजय और सुनील के खिलाफ थाना छायंसा में दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया। मृतक धर्मपाल का शव पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल ले जाया गया है। शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस गहनता के साथ मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments