पलवल । अलायंस क्लब पलवल सिटी हार्ट द्वारा एक स्थानीय रेस्टोरेंट में क्लब की जनरल बॉडी मीटिंग में नए पदाधिकारियों का चुनाव हुआ। सर्वसम्मति से क्लब का 2024 -25 वित्तीय वर्ष के लिए प्रधान मनीष तायल को चुना गया।
क्लब द्वारा आने वाले 2025- 26 जनपद गवर्नर पद के लिए पंकज बंसल के पक्ष में सर्वसम्मति से रेजुलेशन पास किया
इसके साथ ही क्लब के वर्तमान प्रधान धनेश मंगला को उप जनपद गवर्नर 2 के लिए सर्वसम्मति से रेजुलेशन पास किया।
इस अवसर पर सचिन सिंगला, नितिन गोयल, अनिल बंसल आमरू, देवेंद्र अधाना, धीरज सिंह, अंकुर जैन, ललित जैन, राजेश मंगला, प्रवीण ग़ोयल, युवेन्द्र गर्ग, पंकज बंसल, अशोक बघेल, प्रदीप मंगला, संदीप सिंगला, मनीष जैन उपस्थित रहे।