हर्ष खटाना, देश रोजाना
गुरुग्राम। सोशल मीडिया पर बने दोस्त द्वारा इंटरव्यू के बहाने गुड़गांव बुलाकर भोजपुरी एक्ट्रेस से रेप किए जाने के मामले में नया मोड़ आ गया है। इस मामले में आरोपी बनाए गए युवक ने पिछले माह उद्योग विहार थाना में ही भोजपुरी एक्ट्रेस व उसके साथियों पर प्रताड़ित करने समेत कई आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। इस मामले में यह भी आरोप लगाया कि भोजपुरी एक्ट्रेस ने ही उसे इंटरव्यू के लिए होटल में बुलाया था और उसके साथियों ने चाकू की नोक पर उसके साथ बदतमीजी की थी। पुलिस इस मामले में क्रॉस केस के तहत जांच कर रही है। वहीं पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराने के साथ उसके अदालत में बयान कराए हैं। पुलिस होटल के सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाल रही है।
भोजपुरी एक्ट्रेस होने का दावा करने वाली 24 वर्षीय युवती ने गत 19 जुलाई को लीगल एडवाइजर की उपस्थिति में इंस्टाग्राम फ्रेंड पर इंटरव्यू के बहाने गुड़गांव बुलाकर रेप किए जाने का केस दर्ज कराया था। जिसमें दिल्ली में रहने वाली युवती ने कहा कि कुछ दिन पहले वह सोशल मीडिया के माध्यम से महेश पांडे नाम के एक व्यक्ति के संपर्क में आई। जो यूटयूब चैनल चलाता है। आरोपी ने उसे गत 29 जून को इंटरव्यू के बहाने गुरुग्राम के उद्योग विहार इलाके के एक होटल में बुलाया। महेश ने पहले से ही एक कमरा बुक कर लिया था। जहां वह उसे ले गया और कुछ सवाल पूछने के बाद महेश ने अचानक शराब पीना शुरू कर दिया। इसके बाद जब युवती जाने लगी तो उसने उसे पकड़ लिया और उसके साथ रेप किया। विरोध करने पर आरोपी महेश ने उसे जान से मारने की धमकी दी और उसके साथ दुर्व्यवहार भी किया। किसी तरह उसके चंगुल से छूटकर युवती घर पहुंची। लेकिन आरोपी यहीं नहीं रुका और उसने बाद में अपने कुछ दोस्तों के साथ उसे फोन किया और अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। जिसके बाद युवती ने पुलिस में केस दर्ज कराया।