फरीदाबाद। राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 16ए फरीदाबाद की एनएसएस इकाई द्वारा शनिवार को महाविद्यालय में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें छात्राओं ने पूरे महाविद्यालय में सफाई अभियान चलाकर श्रमदान किया शिविर का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार ने स्वंय सेवकों के इस कार्य की सराहना की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन समय समय पर होने चाहिए इससे विद्यार्थियों के बीच आपसी सद्धभाव एवं अनुशासन को भी बढावा मिलता है । एनएसएस इंचार्ज मोनिका ने बताया कि शिविर में सौ से अधिक छात्राओं ने हिस्सा लिया है । इस अवसर पर डॉ.रमन कुमार, सविता नागर एवं सोनिया ने शिविर के सफल आयोजन में अहम भूमिका अदा की ।