देश रोज़ाना: नूहं पुलिस अधीक्षक बृजमंडल धार्मिक यात्रा के दौरान हुई हिंसा को लेकर लोगों को सतर्क करते हुए कहा है कि किसी भी प्रकार की अफवाह से बचने की आमजन से अपील की है। कुछ शरारती तत्व अफवाह फैलाकर समाज के सीधे-साधे लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि लोग किसी के बहकावे में ना आएं और जब तक मामले की पुष्टि ना हो तब तक किसी प्रकार की प्रतिक्रिया देने से बचें।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बृजमंडल की धार्मिक यात्रा के दौरान हुई हिंसक घटना निदंनीय व दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन कुछ असामाजिक तत्व इस बात का फायदा उठाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है। ऐसे में जिला पुलिस आमजन से अपील करती है कि वे किसी के बहकावे में ना आए और सामाजिक सौहार्द बनाए रखें। उन्होंने कहा कि नूंह जिला भाईचारे के लिए जाना जाता है ऐसें में लोग अपने विवेक का इस्तेमाल करें, अफवाहों से दूर रहे।
जिला नूंह पुलिस की सोशल मीडिया सेल ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रखे हुए है। समाज में अराजकता फैलाने वाले को किसी हाल में बक्शा नही जाएगा । उन्होंने कहा कि यदि लोग अपने आस-पास किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधि देखें तो जिला पुलिस के हैल्पलाइन नंबर-112 पर तुरंत सूचित करें व कंट्रोल रूम नूंह के मोबाइल नंबर 8930900281पर तुरंत सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा तथा ऐसे लोगों पर नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी।