Sunday, September 8, 2024
26.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAमिशन के तहत स्कूलों का समय-समय पर निरीक्षण करें अधिकारी

मिशन के तहत स्कूलों का समय-समय पर निरीक्षण करें अधिकारी

Google News
Google News

- Advertisement -

कुरुक्षेत्र । उपायुक्त शांतनु शर्मा ने निपुण हरियाणा कार्यक्रम से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि तय समय-सीमा के अंदर अपना कार्य पूरा करें तथा मेंटर विजिट रिपोर्ट व विश्लेषण और कक्षा अवलोकन के दौरान ध्यान देने योग्य बाते तथा संरचनात्मक फीडबैक पर विशेष ध्यान दे। उपायुक्त शांतनु शर्मा वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में 5वीं जिला स्टीयरिंग कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि निपुण हरियाणा के अंतर्गत सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों का विजिट करें तथा निरीक्षण की गतिविधियों की रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय को दे।

नई शिक्षा नीति के तहत

नई शिक्षा नीति के तहत भारत सरकार ने निपुण भारत कार्यक्रम चलाया है। यह कार्यक्रम हरियाणा में जुलाई 2021 में लांच किया गया था। निपुण भारत कार्यक्रम के तहत 3 से 9 वर्ष तक के बच्चों को शामिल किया गया है, जिसके अंतर्गत प्री-स्कूल-1, प्री-स्कूल-2 और प्री-स्कूल-3 के बाद ग्रेड-1, ग्रेड-2 व ग्रेड-3 की कक्षाए शामिल होंगी। इस कार्यक्रम के माध्यम से कक्षा 3 से 6 तक के विद्यार्थियों में आधारभूत, साक्षरता और संख्यात्मक का ज्ञान प्रदान किया जा रहा है ताकि बच्चों में बुनियादी शिक्षा मजबूत हो सके। निपुण भारत कार्यक्रम के तहत स्कूलों में जो डिजिटल बोर्ड लगे हुए है, उनका सही प्रकार से इस्तेमाल हो, इसके लिए समय-समय पर अधिकारी विजिट करें। उन्होंने पिछले 3 माह में किए गए मुख्य कार्यों पर विस्तार से चर्चा की, जिनमें विद्यालय भ्रमण, कक्षा अवलोकन टारगेट व मासिक स्कोर बोर्ड, कक्षा अवलोकन के दौरान ध्यान देने योग्य बातें और संरचनात्मक फीडबैक, मेंटर विजिट रिपोर्ट आदि कार्यों की समीक्षा की गई।

यह भी पढ़े: किसानों की समस्याओं का हल नहीं चाहती सरकार : मधूसूदन बवेजा

बाल वाटिकाओं में बच्चों
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बाल वाटिकाओं में बच्चों की संख्या बढ़ाई जाए तथा प्रवेश उत्सव और बाल मेला कार्यक्रमों में लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि 15 से 31 मार्च तक संबंधित अध्यापक घर-घर जाकर पता करें की कितने वर्ष के बच्चे स्कूल जा रहें है और ये बच्चें कौन से स्कूल में जा रहे है, इसके अलावा कौन से बच्चे स्कूल नहीं जा रहे है, उनकी सूची तैयार करें। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूलों में जाकर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जाए। जिले में 4 श्रेणियों में 42 गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को परिवार के साथ जो रोचक कार्य दिया गया है, उसकी रिपोर्ट आगामी बैठक में प्रस्तुत करें तथा जिले में जिन 33 अधिकारियों की पर्यवेक्षण टीम में ड्यूटी लगाई गई है, उनकी निरीक्षण की रिपोर्ट भी आगामी बैठक में प्रस्तुत की जाए।

कार्यक्रम की कामयाबी
अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम की कामयाबी तभी होगी जब बच्चे पढ़ने-लिखने में निपुण हो जाएंगे। इसके लिए सबको संयुक्त प्रयास करना होगा। जिला परिषद की चेयरमैन कंवलजीत कौर ने कहा कि सभी गांवों में जिला परिषद के सदस्यों के द्वारा निपुण भारत मिशन के बारे में स्कूलों में जाकर जागरूक किया जा रहा है। जिला एफएलएन समन्वयक डॉ. आशुतोष वशिष्ठï ने बैठक के सभी बिंदूओं पर विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी रोहताश वर्मा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार, सीएमजीजीए नंदन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

खबरों के लिए जुड़े रहे : https://deshrojana.com

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments