लाडवा । सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उप चेयरमैन धुमन सिंह ने कहा कि घमंडीया गठबंधन ने चाहे कुरुक्षेत्र लोकसभा आप पार्टी को दी हो लेकिन हरियाणा में जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जोड़ी ने विकास कार्य करवाए है, उन पर जनता ने अपना विश्वास जताया है। मुख्यमंत्री ने वित् मंत्री के नाते जो बजट अब की बार पेश किया है। इसमें सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए आयुष्मान योजना व चिरायु योजना को लगभग हर एक व्यक्ति के लिए अवसर दिया है ताकि कोई भी व्यक्ति अछूता न रहे।
यह भी पढ़े: बांग्लादेश और केरल से स्पाइन सर्जन पहुंचे हिसार में
केन्द्र सरकार में प्रदेश सरकार के दोबारा से आने की लहर
बोर्ड उप चेयरमैन धुमन सिंह गांव ध्यांगला में ग्रामीणों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में केन्द्र सरकार में प्रदेश सरकार के दोबारा से आने की लहर चल रही है और इस लहर में घमंडिया गठबंधन के सभी उम्मीदवार धराशायी हो जाएंगे। अब तक 10 की 10 लोक सभा की सीटों पर भाजपा के पास हर सीट पर कई कई उम्मीदवार है, जबकि घमंडिया गठबंधन के पास एक भी सीट पर कोई उम्मीदवार सामने डर के मारे नहीं आ रहे हैं। गठबंधन केवल बीजेपी को हराने के लिए बना है न कि कोई अच्छा कार्य करने के लिए। कांग्रेस ने जिस तरह से देश को 60 साल के अपने साम्राज्य में पीछे धकेल दिया था उसको निकालने में अभी दस साल और लगेंगे इसके लिए अगले दशक भी भारतीय जनता पार्टी की सरकारें देश व प्रदेश में अनिवार्य हैं। तभी हमारा देश एक बार फिर से विश्व की शक्ति बनकर निकलेगा और फिर सोने की चिडिय़ा कहलाएगा। मौके पर अशोक सैनी, चन्द्रभान, राकेश कुमार, मोहन, महेन्द्र, राजिन्द्र आदि मौजूद थे।
अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com