Thursday, November 7, 2024
25.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAखट्टर सरकार पर विपक्षियों ने साधा निशाना

खट्टर सरकार पर विपक्षियों ने साधा निशाना

Google News
Google News

- Advertisement -

खट्टर सरकार पर विपक्षियों ने साधा निशाना

 

हरियाणा के पानीपत जिले में कथित तौर पर तीन महिलाओं से दुष्कर्म और एक अन्य महिला की हत्या के मामले की जांच के लिए तीन सदस्ययी विशेष जांच दल गठित किया गया है, ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इन दोनों ही वारदात को किसी एक ही गिरोह ने अंजाम दिया है। पुलिस के मुताबिक फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें भी बनाई गई है।

 

पानीपत की इस बर्बरता वाली घटना पर सीएम खट्टर सरकार पर विपक्ष निशाना साध रहा है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने यह दावा किया है कि हरियाणा प्रदेश में कानून व्यवस्था बुरी तरह से खराब हो चुकी है, महिलाएं अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं है।

 पुलिस महानिरीक्षक करनाल रेंज सत्येंद्र कुमार गुप्ता और पुलिस उपमहानिरीक्षक नाजनीन भसीन ने उस क्षेत्र का दौरा किया जहां घटनाएं हुई थी। उन्होंने कहा कि मामलों के संबंध में और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के लिए करीब 150 पुलिस कर्मियों की मदद से 15 पुलिस टीमें बनाई गई है। दोनों ही मामलों की जांच के लिए पुलिस उपाधीक्षक कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में तीन सदस्ययी एसआईटी का गठन किया गया।

ऐसा बताया जा रहा है कि सामूहिक दुष्कर्म की यह घटना गांव में बने एक फार्म हाउस पर हुई, वहां रह रहे निवासियों ने बताया कि पिछले कई महीनो से यहां बनी झोपड़िया में अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ रह रहे हैं। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि जब वह सभी सो रहे थे, तभी चार नकाबपोश बदमाश घर में घुस आए,उनके पास हथियार भी थे। बदमाशों ने परिवार के लोगों को बंधक बनाया,उसके बाद तीन श्रमिक महिलाओं से दुष्कर्म किया और आरोपी नकदी और आभूषण भी लूट कर ले गए।

पुलिस के मुताबिक पहली घटना वाली जगह से लगभग किलोमीटर की दूरी पर दूसरी वारदात में बदमाशों ने बीमार महिला पर हमला किया और उसकी मौत हो गई जबकि उसके पति के साथ लूटपाट की गई। आरोपी अभी भी फरार है।

 मामले की जांच की जा रही है तो वहीं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सेलजा ने आरोप लगाया है कि महिलाएं अपने घर में भी सुरक्षित नहीं है, सोशल मीडिया पर उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि अपराधियों में कानून का डर ही नहीं है,

खट्टर साहब यह कैसी कानून व्यवस्था है, उन्होंने मांग की है कि मानवता को शर्मसार करने वाले इन हैवानों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए, तो वहीं आम आदमी पार्टी नेता अनुराग ढ़ांढा ने कहा कि एक गिरोह पूरी रात तांडव मचाता है और पुलिस के पास कोई सुराग नहीं है, यह राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को दर्शाता है।

दर्शाता है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी की गिरफ्तारी

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से सलमान खान को मिलने वाली धमकियों में वृद्धि हुई है। अभिनेता की सुरक्षा को ध्यान में रखते...

Delhi pollution:दिल्ली में वायु गुणवत्ता “बहुत खराब” दर्ज

दिल्ली (Delhi pollution:)में बृहस्पतिवार सुबह वायु गुणवत्ता "बहुत खराब" श्रेणी में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता...

Donald Trump: ट्रंप के जीतने से भारत के साथ अमेरिका के रिश्ते मजबूत होंगे- एक्सपर्ट

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की ऐतिहासिक जीत के बाद, कई पूर्व भारतीय राजनयिकों ने कहा है कि भारत और अमेरिका के संबंध...

Recent Comments