Sunday, September 8, 2024
26.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAपलवल पुलिस का अपराधियों में डर खत्म: प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग

पलवल पुलिस का अपराधियों में डर खत्म: प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग

Google News
Google News

- Advertisement -

देश रोज़ाना: हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने पलवल के फल व्यापारी पर तीन बदमाशों द्वारा गोली मारकर जानलेवा हमला करने पर गंभीर चिंता प्रकट करते हुए गोलीकांड की कड़े शब्दों में निंदा की। बजरंग गर्ग ने पीडि़त व्यापारी सुभाष गांधी व व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी से बातचीत करने के बाद कहा कि पुलिस प्रशासन को तुरंत प्रभाव से गोली मारने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। अगर पुलिस प्रशासन ने अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार नहीं किया तो व्यापार मंडल सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा। जबकि पलवल जिला में लगातार लूटपाट, हत्या, व चोरी की वारदातें हो रही हैं। जिसके कारण व्यापारियों में भय का माहौल बना हुआ है।

बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवालिया पिट चुका है। प्रदेश में हर रोज व्यापारी व आम जनता के साथ लूटपाट, फिरौती, हत्या व चोरी की वारदातें हो रही है। अपराधियों पर पुलिस प्रशासन का कोई खौफ नहीं है। प्रदेश का व्यापारी व आम जनता अपने आपको असुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है, जिसके कारण व्यापारियों में नाराजगी है। जबकि पुलिस प्रशासन को तुरंत प्रभाव से अपराधियों को पकड़ कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि व्यापारी व आम जनता की जान-माल की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी सरकार की है मगर सरकार व्यापारी व आम जनता की जान-माल की सुरक्षा करने में विफल सिद्ध हुई है।

सरकार को अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने चाहिए अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जरूरी है कि सरकार सबसे पहले नशे का व्यापार जो रात-दिन फल फूल रहा है उस पर पूरी तरह से अंकुश लगाए और बेरोजगार युवकों को रोजगार देने के लिए पुख्ता प्रबंध करें। हरियाणा में अपराध बढ़ने का मुख्य कारण प्रदेश में बेरोजगारी का बढ़ना है। जब तक सरकार नशे के व्यापार पर रोक नहीं लगती व बेरोजगार युवाओं को रोजगार नहीं देती तब तक हरियाणा में अपराध को खत्म करना मुश्किल है। केंद्रीय क्राइम ब्यूरो के आंकड़े के अनुसार हरियाणा पूरे देश में अपराध के मामले में प्रथम स्थान पर है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments