देश रोजाना: पलवल स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में शनिवार को सपैकटर्म कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि ए.एस.पी मिस जसलीन कौर रही। जिन्होंने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के मुख्य उद्देश्य के लिए समर्पित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों के द्वारा स्वागत गीत गाकर किया गया। इस कार्यक्रम में 20 देशों की संस्कृति को प्रस्तुत किया गया। ए एस पी जसलीन कौर ने छात्रों को संबोधित किया और प्रतिभाशाली छात्रों को उन्नति की दिशा में बढ़ने की प्रेरणा दी।
स्कूल के प्रधानाचार्य हरीश सचदेवा ने विद्यालय की प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की। विद्यालय प्रो वाइस चैयरमेन एस पी लाल ने छात्रों तथा अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों को अपना लक्ष्य बना कर आगे बढ़ने की कोशिश करनी चाहिए।
यह विद्यालय इसी तरह उन्नति के पथ पर आगे बढ़ता रहे। विद्यालय की उपप्रधानाचार्या नीलम सांधा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा छात्रों को उन के जीवन से प्रेरित होने के लिए प्रेरणा दी। अंत में विद्यालय की मुख्याध्यापिका मिस सुचारिता ने मुख्य अतिथि तथा सभी अभिभावकों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान द्वारा किया गया।