देश रोज़ना: मंगलवार को पलवल स्थित प्राचीन देवी मंदिर कमेटी चौक में इनर व्हील क्लब तेजस्वनी द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। इसमे नेत्र रोग विशेषज्ञ टीम ने शिविर में आये हुए 70 से 75 रोगियों की गहनता से जांच की।
शिविर में जरूरतमन्दों एवं आर्थिक असमर्थ लोगो को चश्मे भी वितरित किये गए। इस अवसर पर जन समाज के लिए भंडारे प्रसाद का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर इनर व्हील क्लब तेजस्वनी की अध्यक्ष मनीषा सुमित मंगला ने बताया कि आगे भविष्य मे भी क्लब ऐसे सामाजिक कार्यक्रम करता रहेगा। व पूर्व अध्यक्ष मनीषा मंगला , उपाध्यक्ष सोनू गर्ग , महासचिव सीमा गर्ग, कोषाध्यक्ष पूजा गुप्ता एवं सुमन गर्ग , कुसुम गौर एवं अन्य गणमान्य सदस्य भी उपस्थित रहे।