पलवल के हुडा सेक्टर-2 स्थित एस पी एस इंटरनेशनल में बड़े स्तर पर दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।आने वाली 1 और 2 फरवरी को इस साइंस एग्ज़ीबिशन का आयोजन टैक-स्पंदन 2025 के बैनर तले किया जाएगा जिसमे जिसमें फंक्शनल एवं नन फंक्शनल मॉडल का प्रदर्शन कर विद्यार्थी सभी अतिथियों को आकर्षित करेंगे। इसके लिए विद्यालय की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।एस पी एस आई द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी को देखने के लिए पलवल सहित आसपास के सभी जिलों के विद्यालयों को भी आमंत्रित किया गया है।इस कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार में खेल राज्यमंत्री श्री गौरव गौतम के द्वारा किया जाएगा वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय उपायुक्त डॉ हरीश कुमार वशिष्ठ जी करेंगे।विद्यालय के संस्थापक श्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि पलवल जिले में पहली बार इस प्रकार का कार्यक्रम इतने बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है और साथ ही इसी दिन विद्यालय में लैंग्वेज लैब और स्टेम लैब का भी उद्घाटन किया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को सभी आधुनिक सुविधाओं का लाभ उपलब्ध करा कर उनके सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित किया जा सके। साथ ही उन्होंने बताया कि विशाल स्तर पर होने वाली इस विज्ञान प्रदर्शनी में स्मार्ट स्विच फॉर एग्रीकल्चर इरिगेशन सिस्टम, होम सिक्योरिटी सिस्टम, वॉइस कंट्रोल्ड कैलक्यूलेटर,डोर अनलॉकिंग सिस्टम यूजिंग फेस रिकॉग्निशन,स्पेस-X,चंद्रयान-3,सॉकर मैच,कार रेसिंग गेम,कैच द ऐपल,क्विज,चैट बोट, रडार सिस्टम,ह्यूमनॉइड रोबोट,वेयरहाउस मैनेजमेंट सिस्टम,ड्रोन आर्मी, फ्लावर ड्रॉपिंग ड्रोन,साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस ऐप फॉर स्कूल्स,ई वी कार, सी वेव्स,ऑरबूट अर्थ, टेक्टो कोडिंग, फाइनेंसियल मॉडलिंग,कम्युनिकेशन जैसे अनेक से मॉडल शामिल हैं वहीं इस प्रदर्शनी में विद्यालय के करीब 300 विद्यार्थी भाग ले रहें हैं ।
एस पी एस इंटरनेशनल करने जा रहा टैक-स्पंदन 2025 का भव्य आयोजन
- Advertisement -
- Advertisement -
RELATED ARTICLES