Friday, November 22, 2024
22.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAFaridabadप्रॉपर्टी आईडी सही करवाने को लोग हो रहे परेशान

प्रॉपर्टी आईडी सही करवाने को लोग हो रहे परेशान

Google News
Google News

- Advertisement -

प्रॉपर्टी  आईडी को सही कराने के लिए लोग परेशान है। प्रॉपर्टी आईडी सही कराने के लिए लोग अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं किंतु आसानी से काम नहीं हो पा रहा है। शुक्रवार को भी नगर निगम में प्रॉपर्टी आईडी सही कराने के लिए लोगों की भीड लगी रही। लोगों ने बताया कि प्रॉपर्टी आईडी को लेकर काफी समय से परेशान हैं। हरियाणा में प्रॉपर्टी आईडी का काम लगातार लंबे समय से चल रहा है, लेकिन व्यवस्था सही नहीं होने के चलते अब यही प्रॉपर्टी आईडी लोगों के जीकाजंजाल बन गई हैं। लोगों को अपने रोजमर्रा के कामों को छोड़कर घंटों लाइन में लगना पड़ता है।

जानकारी के मुताबिक करीब दो साल पहले सरकार ने प्रॉपर्टी आईडी बनाने का काम शुरू किया था। ताकि लोगों को बार-बार अपनी प्रॉपर्टी के काम के लिए कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़े। जमीन का मालिक अपनी प्रॉपर्टी आईडी के जरिये लिंक खोलकर कभी भी अपनी जमीन के बारे में सारी जानकारी ले सकता है। याशी नामक कंपनी को सर्वे का टेंडर दिया गया था। कंपनी ने सर्वे करने काजो तरीका अपनाया, उसमें कई ऐसी कमी रह गई, जिसकी वजह से प्रॉपर्टी आईडी बनाने में कई गलतियां की गई।

ड्रोन सर्वे करते हुए कई गलतियां की गई। जिसके कारण प्लॉट के साइज में फर्क आ गया और उस समय कंपनी द्वारा सर्वे में की गई यह लापरवाहियां अब लोगों की परेशानी का कारण बन रही है। नगर निगम में प्रापर्टी आईडी सही कराने आए आशीष ने बताया कि सर्वे करने वाली प्राइवेट कंपनी की गलतियों का खामियाजा जनता भुगत रही है। लोगोंको बे वजह परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

कल से कैम्प:

निगमायुक्त जितेंद्र दहिया ने बताया कि 10 व 11 जून को निगम के प्रत्येक जोन में लोगों की आपत्तियों के निवारण के लिये कैम्प लगाये जाऐंगे। कैम्प के दौरान प्राप्त आवेदनों पर तुरन्त कार्यवाही करके समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिस किसी के भी सम्पत्ति की डाटा में कोई आपत्ति जैसे कि नाम में बदलाव, पता, क्षेत्र फल/एरिया करैक्शन व नई सम्पत्ति कर आई.डी. बनानी है तो वह उससे संबंधित दस्तावेजों के साथ आकर अपनी आपत्तिका निवारण करवा सकता है तथा इन कैम्पों का लाभ उठा सकते हैं।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Court Sisodia:सिसोदिया की जमानत शर्तों में ढील देने संबंधी याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट सहमत

उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार(Court Sisodia:) को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया की जमानत शर्तों में ढील देने संबंधी याचिका पर सुनवाई...

इंडिया गेट पर तौलिया लपेटकर डांस करने वाली लड़की का वीडियो वायरल, लोगों ने की कार्रवाई की मांग

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की इंडिया गेट के सामने तौलिया लपेटकर डांस करती नजर आ रही है।...

केएमपी ट्रैफिक पुलिस ने लेन ड्राइविंग के तहत किए 388 चालान।

नसीम खान देश रोजाना  तावडू, उपमंडल से निकल रहे के एमपी मुंबई एक्सप्रेस वे पर धुलावट केएमपी ट्रैफिक पुलिस द्वारा आए दिन यातायात नियमों की अवेहलना...

Recent Comments