गुरुग्राम। मिथिलांचल जन सेवा समिति की ओर से 3 मार्च को ताऊ देवीलाल स्टेडियम में जो सांस्कृतिक महाकुंभ का आयोजन किया गया है उसका शहर के विभिन्न पूर्वांचली संस्थाओं ने भी अपना समर्थन देते हुए हज़ारों की संख्या में भाग लेने का निर्णय लिया है। उक्त जानकारी मिथिलांचल जनसेवा समिति के अध्यक्ष आनंद चौधरी एवम् महासचिव विश्व विजय झा ने दी है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में भोजपुरी के प्रसिद्ध अभिनेता एवम् दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी, निशा पांडेय, विकास झा, विजय चौहान, अंजू झा, फिल्म स्टार राज चौहान, विनोद साजन, निवेदिता, उड़ीसा, निखिल महादेव झा, अशिति झा, प्रीति प्रकाश, रत्नेश तिवारी, साथी उमेश, राजू राज, चंदन त्रिवेदी, कौशल किशोर झा आदि कलाकार भाग ले रहे हैं। इसके अलावा कार्यक्रम में मंच संचालन के लिए डॉ. राम सेवक ठाकुर को बुलाया गया है।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मिथिला की पारंपरिक गीत संगीत
मिथिलांचल जन सेवा समिति के महासचिव विश्व विजय झा ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मिथिला की पारंपरिक गीत संगीत और संस्कृति को उजागर करना है। साथ ही भोजपुरी एवम् अन्य भाषा में भी कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।इस कार्यक्रम को लेकर खांडसा रोड मित्तल फॉर्म हाऊस, शक्ति पार्क, पूर्वांचल भवन पटौदी रोड कादीपुर, बसई इनक्लेव, लक्ष्मण विहार, अशोक विहार, खांडसा मंडी, सुखराली, शीतला कॉलोनी, मारुति कुंज, न्यू पालम विहार, राजेन्द्र पार्क, गढ़ी हरसरू, सरस्वती इनक्लेव समेत करीब दर्जनों स्थानों पर मिथिलांचल और पूर्वांचल के लोगों के साथ बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया गया।
यह भी पढ़ें : बच्चों, अभिभावकों, शिक्षकों ने देखा परीक्षा पर चर्चा
मिथिलांचल और पूर्वांचल के लोगों में भारी उत्साह हैं।
इस कार्यक्रम को लेकर गुरुग्राम में रहने वाले मिथिलांचल और पूर्वांचल के लोगों में भारी उत्साह और जोश-खरोश है।
विभिन्न स्थानों पर आयोजित बैठकों में संस्था के अध्यक्ष आनंद चौधरी, महासचिव विश्व विजय झा, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, संगठन सचिव मनोज झा, सचिव हाजी मोहम्मद शमसूल, मुख्य सलाहकार सुबोध झा, पटेल नगर शाखा के अशरफी लाल गुप्ता, गगन सोनी के अलावा जनसेवा एवम् सांस्कृतिक चेतना मंच के अध्यक्ष रणधीर राय, महासचिव शंभू प्रसाद, विरेंद्र मिश्र, राकेश सिंह, ओम प्रकाश सिंह, सोनू सिंह, प्रवासी जन कल्याण संघ के अध्यक्ष तारकेश्वर राय, महासचिव आलोक कुमार उपाध्याय, डॉ राजेन्द्र प्रसाद फाऊंडेशन के अध्यक्ष राजेश पटेल, यंग स्टार सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. जेपी कुशवाहा, प्रदीप कन्नौजिया, जगदेव कुशवाहा, दयानन्द कनौजिया, फिल्म एक्टर राज चौहान, देवानन्द यादव, पूर्वांचल जन कल्याण संघ के उपेन्द्र राय, रविन्द्र यादव, उमाशंकर, दीपक प्रसाद, गोपाल सिंह, दिलीप चौधरी, रंजीत मिश्रा, आलोक कुमार, घनश्याम झा, गोविंद झा, संदीप सिंह, अनुज सिंह, मिथलेश झा, अनुराग कुमार, राजपूत एकता फाऊंडेशन के अखिलेश सिंह, अनिल यादव, राज कुमार, जय प्रकाश मिश्र, सुभाष चंद्र, छेदी लाल चौधरी, शिव नारायण मिश्र, गोविंद आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com