लाडवा। लाडवा की श्री राम हनुमान रामलीला समिति द्वारा शहर की विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से शिव विवाह की अनेक रस्मो की कड़ी में आयोजित प्रभातफेरी गुरूवार सुबह यूथ स्पोट्र्स एसोसिएशन के प्रेस प्रवक्ता मुकेश शर्मा के निवास स्थान पर पहुंची। परिवार व एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने प्रभातफेरी में आए सभी श्रद्धालुओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
प्रभातफेरी मौजूद रहे सदस्य
एसोसिएशन चेयरमैन जोगध्यान ने बताया कि प्रभातफेरी के दौरान अनेकों शिव भक्तों ने भोले के भजन गाकर संपूर्ण वातावरण को शिवमय कर दिया। जिससे मंत्र मुग्ध होकर वहां उपस्थित सभी बच्चे, महिला व पुरुष श्रद्धालु झूमकर व नाच गाकर भोले बाबा की महिमा का गुणगान करने लगे। आरती के पश्चात यूथ स्पोट्र्स एसोसिएशन के सदस्यों ने श्री राम हनुमान लीला समिति के सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें : भाजपा सरकार में लाडवा हल्के की पूरी अनदेखी की जा रही है
स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
मौके पर विजय भूषण तनेजा, चमन लाल, डा. अमित बंगा, सतीश धनोरा, सरपंच राजिन्द्र बपदी, जितेन्द्र चौधरी, राजन कक्कड़, रामकुमार खाकट, संजय गर्ग, सुशील, राजेश वर्मा, हैमंत सैनी, कुश गर्ग, पंकज कंबोज, विशाल कंबोज, मिंटू कंबोज, विपिन शर्मा, विवेक शर्मा, आशीष फौजदार, सतपाल शर्मा, अमित सिंघल, सुमित सिंघल, हन्नी रहेजा, कश्मीरी लाल, मोहन गुप्ता, अनिल मलिक, सुनील पाहवा, सुरेश चंदन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/